- लिंक से नहीं जुड़ने वाले कंज्यूमर्स शामिल हुए पार्किंग पीरियड में

- जून तक हर हाल में जुड़ना होगा योजना से नहीं तो पैसा होगा लैप्स

- बैंकों में फाइनेंशियल ईयर का प्रेशर भी बना सबसे बड़ा कारण

BAREILLY:

'पहल' से ट्यूजडे तक न जुड़ पाने का खमियाजा एलपीजी कंज्यूमर्स को भारी पड़ गया। बरेली डिस्ट्रिक्ट के करीब भ्0 हजार एलपीजी कंज्यूमर्स की गैस सब्सिडी होल्ड हो गई। सेंट्रल गवर्नमेंट की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गैस सब्सिडी एक जनवरी से शुरू की गयी थी। इसके बावजूद भी लोगों ने 'पहल' से जुड़ना मुनासिब नहीं समझा। जब तक बचे हुए लोग योजना से नहीं जुड़ जाते हैं उनकी सब्सिडी होल्ड ही रहेगी। यहीं नहीं एक समय के बाद गैस सब्सिडी का पैसा गवर्नमेंट के खाते में चला जाएगा। यानि एक बात साफ है कि, यदि आपने तत्परता नहीं दिखाई तो, आपकी गाढ़ी कमाई पर पानी फिर सकता है।

भ्0 हजार की होल्ड हुई सब्सिडी

बरेली डिस्ट्रिक्ट में तीनों कंपनियों के टोटल कंज्यूमर्स की संख्या पौने पांच लाया है। इनमें से भ्0 हजार कंज्यूमर्स ऐसे है जो कि, डीबीटीएल से नहीं जुड़ सके है। कुछ ने डॉक्यूमेंट सबमिट भी कर दिया है लेकिन, उनको लिंक से कनेक्ट नहीं किया जा सका है। जिस कारण उनकी भी सब्सिडी होल्ड कर ली गयी है।

जून के बाद होगा लैप्स

जिन लोगों का पैसा होल्ड किया गया है। उनको हर हाल में जून तक योजना से जुड़ना आवश्यक है। अन्यथा होल्ड हुआ सब्सिडी का पैसा लैप्स होना तय है। गैस कनेक्शन लिंक से जुड़ने पर अप्रैल-मई का पैसा जून में मिलेगा। इस दौरान कंज्यूमर्स पार्किंग पीरियड में रहेंगें। गैस एजेंसी ओनर्स की मानें तो, जो कंज्यूमर्स किसी कारण वश योजना से नहीं जुड़ पाते है उनका होल्ड किया गया पैसा फ्0 जून के बाद लैप्स हो जाएगा।

लिंक से नहीं जुड़ने तक लोगों का पैसा होल्ड रहेगा। इस लिए जरुरी है कि, तीन महीने के अंदर वे हर हाल में योजना से जुड़ जाए।

केएल तिवारी, डीएसओ