- तबियत खराब होने पर लाया गया था डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल
- साथी मरीजों और स्टाफ पर हुआ वायलेंट, बमुश्किल संभाला
BAREILLY: पुलिस लाइन में चल रही दरोगा भर्ती दौड़ में थर्सडे को भी बेहोश होकर 'जवान' गिरते रहे। थर्सडे को सात युवकों को दौड़ के दौरान तबियत बिगड़ने से भर्ती प्रक्रिया से बाहर होना पड़ा। बीमार युवकों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया। इस दौरान एक युवक ने आधी बेहोशी की हालत में जमकर हंगामा किया। युवक ने साथी मरीजों और हॉस्पिटल स्टाफ पर ड्रिप स्टैंड उठाकर हमला कर दिया। इससे कुछ लोगों को चोटें आई वहीं वार्ड में अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को काबू में किया।
सिस्टर को आई चोट
सुबह क्0.क्0 बजे मुजफ्फरनगर के रवित तोमर को इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया। रवित आधी बेहोशी की हालत में अपने साथियों से अपने दरोगा बनने के बारे में पूछता रहा। इस दौरान ही उसने ड्रिप स्टैंड उठा लिया और वहां मौजूद लोगों को मारने दौड़ा। इस अफरा तफरी में ड्यूटी पर मौजूद सिस्टर बीना पांडेय गिर पड़ी और उन्हें सिर पर चोटें आई। करीब आधे घ्ाटे तक रवित का हंगामा चलता रहा। कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। डॉक्टर ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन देकर काबू में किया।
सीएमओ ने िलया हालचाल
इमरजेंसी वार्ड में दरोगा भर्ती कैंडीडेट के हंगामे की खबर पर सीएमओ डॉ। विजय यादव भी मौके पर पहुंचे। सीएमओ ने बेहोशी का इंजेक्शन देकर सुलाए गए युवक के बारे में डॉक्टर्स से रिपोर्ट ली। इसके बाद सीएमओ ने फीमेल वार्ड व मेल वार्ड में एडमिट किए गए सभी सात युवकों का हालचाल पूछा। थर्सडे को रवित तोमर, विनीत, रविन्द्र, राजकुमार, आशीष चौधरी और विशम्भर गिरी और रवित इमरजेंसी वार्ड में एडमिट हुए थे।