मजिस्ट्रेट चेकिंग में 332 मुसाफिर पकड़े गए, 30 की पेशी, कुल 1.22 लाख की वसूली
BAREILLY:
ट्रेन में बिना टिकट सफर करने वालों के खिलाफ रेलवे ने एक बार फिर मंडे को अपना मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया। पिताम्बरपुर में चलाए गए इस चेकिंग अभियान की अगुवाई रेलवे मजिस्ट्रेट बलराज सिंह, डीसीएम मीना व सीआईटी आरएस श्रीवास्तव ने की। जिसमें मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर व हरदोई की टीमें शामिल रही। चेकिंग अभियान में अवध असम, राज्यरानी, किसान, गरीब नवाज, इलाहाबाद-हरिद्वार व प्रयाग बरेली एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनों की तलाशी ली गई। जिसमें दो पुलिस सब इंस्पेक्टर, क् बैंक मैनेजर व दो एलआईसी के अधिकारी समेत कुल फ्फ्ख् मुसाफिर अवैध जर्नी करते पकड़े गए। इनमें 78 बेटिकट मुसाफिर, ख्0ख् जनरल टिकट पर स्लीपर-एसी कोच में सफर कर रहे मुसाफिर रहे। जिनसे जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया। वहीं फ्0 मुसाफिरों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। पकड़े गए मुसाफिरों से कुल क्,ख्ख्,9फ्0 रुपए का जुर्माना व चालान वसूला गया।