-सिविल लाइंस चौकी से चंद कदम पर बीसीबी कॉलेज के छात्र नेता पर हमला
-पांच बाइक पर सवार होकर आए थे दस हमलावर, घेरकर मारा चाकू
<-सिविल लाइंस चौकी से चंद कदम पर बीसीबी कॉलेज के छात्र नेता पर हमला
-पांच बाइक पर सवार होकर आए थे दस हमलावर, घेरकर मारा चाकू
BAREILLY:
BAREILLY: दिनदहाड़े बीसीबी के छात्र नेता पर फिल्मी अंदाज में जानलेवा हमले का सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। बेखौफ बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले अयूब खां चौराहे पर छात्रनेता को घेर कर उस पर चाकू से कई वार किए। यकायक इस वारदात से वहां पर भगदड़ मच गई। दुकानदारों ने शटर बंद कर दिए। बदमाशों ने छात्रनेता को जरा सा भी संभलने का मौका नहीं दिया और उस पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। वहां से किसी तरह से बदमाशों के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई।
कौन है छात्रनेता
छात्र नेता रवि गोला मूलरूप से शाहबाद प्रेमनगर का रहने वाला है। वर्तमान में वह कोतवाली एरिया स्थित जीजीआईसी गली में किराए पर रहता है। वह बीसीबी कालेज एलएलबी सेकेंड ईयर का छात्र है। कॉलेज में ही वह छात्र राजनीति में सक्रिय है।
क्या हुआ था
मंडे सुबह करीब ग्यारह बजे वह बाइक से कालेज जा रहा था। जैसे ही वह अयूब खां चौराहा से पहले पहुंचा कि तभी पांच बाइक पर सवार दस बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। सभी ने उसे पकड़ लिया और एक बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाश ने उसके पेट में चाकू मारने की कोशिश की लेकिन उसने हाथ से बचा लिया, जिससे उसके हाथ में काफी चोट लग गई। इस पर वह बाइक छोड़कर भागने लगा तो बदमाश ने पीछे से उसपर चाकू से हमला किया, जिससे चाकू उसके कूल्हे में लग गया।
भागकर पहुंचा चौकी, अंदर थी खाली
रवि गोला ने बताया कि बदमाशों के चंगुल से बचने के बाद वह भागते हुए अयूब खां स्थित सिविल लाइंस चौकी पहुंचा, लेकिन वहां पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं मिला। इस दौरान भीड़ जुटने लगी तो बदमाश भाग गए। बकौल रवि, उसके बाद वह डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल गया तो वहां पर डॉक्टरों ने उसे भर्ती नहीं किया। उसके बाद उसने दोस्त आकाश को बुलाया और उसकी मदद से रामपुर गार्डन स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट हुआ।
रंगदारी मांगने का लगाया आरोप
हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद रवि ने पुलिस को सूचना दी गई। रवि के दोस्त सुमित ने बताया कि पिछले ब्-भ् दिन से बिहारीपुर ढाल निवासी रोहित यादव और सुभाषनगर निवासी सोनू उपाध्याय उनसे ख्भ् हजार रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया था। जिससे खुन्नस खाए बदमाशों ने रवि पर जानलेवा हमला किया।
बाक्स
आरोपियों में एक का नाम सुनकर चौंक गई पुलिस
करीब ढाई बजे सुमित सैनी स्टूडेंट्स के साथ कोतवाली में मामले की एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंचे। सुमित ने एसएचओ शक्ति सिंह को तहरीर दी, जिसमें रोहित और सोनू के अलावा शोभित का भी नाम लिखा हुआ था। यह भी लिखा था कि शोभित को रवि ने पहचान लिया था। पुलिस ने जब तहरीर में शोभित का नाम सुना तो उनके कान खड़े हो गए। पुलिस ने सुमित को बताया कि शोभित जेल में बंद है, वह कैसे हमला कर सकता है। तहरीर में जिस भरोसे के साथ शोभित का नाम लिखा हुआ था, उससे पुलिस भी कंफ्यूज हो गई। पुलिस ने जेल में क्रास चेक किया तो वह सही थी। शोभित जेल में ही बंद था। जिसके बाद दूसरी तहरीर लिखकर पुलिस को दी गई। एसएचओ का कहना है कि आरोपी बदमाश हैं। उन पर पहले से भी एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी।