- डिप्लोमा कोर्सेज भी हैं बेहतर करियर ऑप्शन

BAREILLY: रेगुलर बीएसी, बीकॉम, बीए, एमए, एमएससी और एमकॉम के अलावा यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज में ऐसे कोर्सेज भी कंडक्ट किए जाते हैं, जिनकी पढ़ाई कर अपनी करियर की राह आसान बना सकते हैं। ये कोर्सेज प्रोफेशनल और रोजगारपरक हैं। स्टूडेंट्स चाहें तो इनकी पढ़ाई पूरी करने के बाद कंपनीज में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं तो अपना खुद का रोजगार भी शुरू कर सकते हैं। इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए ज्यादा मारामारी नहीं होती। स्टूडेंट्स को बड़े ही आसानी से एडमिशन हो जाता है। अधिकांश ऐसे कोर्सेज में एडमिशन मेरिट के आधार पर दिया जाता है। इसके अलावा इस बार कई कॉलेजेज में नए कोर्स खुल रहे हैं। ऐसे में काफी संख्या में स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलने की गुंजाइश होगी। शहर से बाहर जाकर दूसरे कॉलेजेज में एडमिशन के लिए भागदौड़ करने का बोझ कम होगा। आईए जानते हैं आपके शहर किन कॉलेजेज में ऐसे कोर्स कंडक्ट किए जाते हैं।

बीसीबी में इस वर्ष दो नए कोर्सेज

बीबीए और बीसीए के बाद बीसीबी में इस सेशन से दो नए कोर्स ओपन हो जाएंगे। बीकॉम ऑनर्स और एमलिब। काफी समय से इन दोनों कोर्सेज की डिमांड थी। एमलिब स्टेट के एक-दो यूविर्सिटी में ही कंडक्ट किए जाते हैं। बीलिब करने के बाद स्टूडेंट्स को बाहर के यूनिवर्सिटी में मुंह ताकना पड़ता था। अदर यूनिवर्सिटीज की सीटें रिजर्व होने के चलते स्टूडेंट्स को एडमिशन भी नहीं मिलता था। इसके अलावा बीकॉम ऑनर्स के लिए यहां के अधिकांश स्टूडेंट्स दिल्ली का रुख करते थे। अब उन्हें अपने शहर में भी बीकॉम ऑनर्स कोर्स की सुविधा मिलेगी। ये दोनों ही कोर्स सेल्फ फाइनेंस के तहत कंडक्ट किए जाएंगे।

साहू रामस्वरूप में बीकॉम ऑनर्स

साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में भी इस सेशन से बीकॉम ऑनर्स का कोर्स स्टार्ट हो जाएगा। अब तक इस कॉलेज में केवल आर्ट की पढ़ाई होती थी। ग‌र्ल्स कॉलेज होने के चलते उनके बीच यह कॉलेज प्राइम टार्गेट पर रहता है। बीकॉम ऑनर्स कोर्स भी ग‌र्ल्स की पहली पसंद है। ऐसे में इस कॉलेज में यह कोर्स ओपन होने की वजह से ग‌र्ल्स को अपने ही शहर में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। जुलाई में इस सेशन में एडमिशन शुरू होने की संभावना है। संभावना जताई जा रही है कि कॉलेज को म्0 सीटों की एफिलिएशन मिल जाएगी।

प्रेम प्रकाश गुप्ता में भी इस सेशन से तीन नए कोर्सेज

शहर एक प्रॉमिनेंट प्राइवेट कॉलेज प्रेम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट में भी इस सेशन से तीन नए कोर्सेज की सुविधा मिलेगी। ये तीनों कोर्सेज की स्टूडेंट्स के बीच काफी डिमांड है। एजुकेशन के क्षेत्र में बीएड, कॉमर्स के क्षेत्र में बीकॉम ऑनर्स और साइंस के क्षेत्र में बीएससी कोर्स ओपन हो रहा है। अलग-अलग स्ट्रीम के कोर्सेज ओपन होने से काफी संख्या में शहर के स्टूडेंट्स को सहूलियत होगी।

डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज

कॉलेजेज में कई ऐसे डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज भी हैं जिनमें स्टूडेंट्स अपना करियर संवार कर सकते हैं। साहू रामस्वरूप और बीसीबी में ऐसे काफी कोर्स कंडक्ट किए जाते हैं। डिप्लोमा कोर्सेज में डिजाइन कॉमर्शियल, कथक, कम्प्यूटर एप्लीकेशंस, योगा और नैचुरोपेथी की पढ़ाई होती है। जबकि सर्टिफिकेट कोर्सेज में डिजाइन कॉमर्शियल, इंटीरियर डेकोरेशन, फैशन डिजाइनिंग, फोटोग्राफी, स्कल्पचर, कथक डांस, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, योगा और इंग्लिश की पढ़ाई कराई जाती है। वहीं बीसीबी में करीब एक दर्जन डिप्लोमा कोर्सेज कंडक्ट किए जाते हैं। पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, फोटोग्राफी, मूर्तिकला, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, टेक्सटाइल प्रिंटिंग, ऑफिस मैनेजमेंट, प्रोफेशनल बायोटेक्नोलॉजी, एनवायरमेंट मैनेजमेंट, मॉर्डन अरेबिक, जर्नलिज्म और ट्यूरिज्म और ट्रैवल मैनेजमेंट की पढ़ाई कराई जाती है।