बरेली(ब्यूरो)। एमजेपीआरयू के यूजी पीजी के प्राइवेट फार्म आज से यानि 10 मई से ऑनलाइन फिल किए जाएंगे। इस संबंध में एमजेपीआरयू ने सभी महाविद्यालयों को भी निर्देश जारी करने के साथ सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। ज्ञात हो एमजेपीआरयू ने 28 अप्रैल को परीक्षा समिति की बैठक में प्राइवेट फार्म फिल कराए जाने का निर्णय लिया था। लेकिन उस समय डेट निर्धारित नहीं हो पाई थी। अब एमजेपीआरयू ने प्राइवेट फार्म फिल करने के लिए डेट जारी कर दी है प्राइवेट फार्म ऑनलाइन फिल करने की लास्ट डेट 25 मई रखी गई है। फार्म फिल करने के साथ कैंडिडेट्स को फीस भी ऑनलाइन ही जमा करनी होगी। लेकिन इस बार प्राइवेट फार्म फिल करने के लिए एमजेपीआरयू ने एक खास बदलाव किया है अभी तक स्टूडेंट्स महाविद्यालय का नाम फार्म में फिल करते थे लेकिन अब फार्म फिल करते समय कैंडिडेट्स सिर्फ जिला का नाम ही लिखेंगे।

ईयरली होगा एग्जाम
नई शिक्षा नीति की तहत रेग्यूलर स्टडी करने वाले कैंडिडेट्स के एग्जाम में सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दी गई है। लेकिन प्राइवेट फार्म फिल कर स्टडी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए सिर्फ ईयरली एग्जाम देना होगा। इस संबंध में भी एमजेपीआरयू की तरफ से दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिया गया था। जिसमें बताया गया है कि कैंडिडेट्स को पूर्व वर्षो की तरह ही एग्जाम देना है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हार्ड कॉपी नहीं भेजनी विवि
परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरङ्क्षवद ने आनलाइन आवेदन का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि छात्र 10 मई से परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, जिसे 25 मई तक छात्र भर सकेंगे। कैँडिडेट्स आनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने व आवेदन पत्र महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तारीख 27 मई है। विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की तरफ से आनलाइन आवेदन पत्र सत्यापित करने की अंतिम तारीख 28 मई है। परीक्षा आवेदन पत्रों की हार्ड कापी विश्वविद्यालय नहीं भेजी जानी है। संबंधित महाविद्यालयों को सत्यापित कर फार्म को अपने पास सुरक्षित रखना होगा।

वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन

इस वर्ष के स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के प्रथम वर्ष के आवेदन पत्र विवि द्वारा एवं अन्य वर्षों के आवेदन पत्र पूर्व की तरह महाविद्यालय द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। व्यक्तिगत श्रेणी के आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। छात्र निर्धारित परीक्षा शुल्क को आनलाइन जमा कर सकेंगे।


पूर्व वर्षो की तरह करें आवेदन
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ। अमित कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि 28 अप्रैल को परीक्षा समिति की बैठक में कुछ निर्णय लिए गए थे। जिसके क्रम में इस बार सत्र 2021-22 के लिए यूजी व पीजी स्तर के प्रथम वर्ष के व्यक्तिगत छात्रों के लिए महाविद्यालय का चयन न कराकर छात्र को एच्च्छिक जिले का चयन करना होगा। जबकि व्यक्तिगत कक्षाओं बीए द्वितीय व तृतीय, एमए द्वितीय वर्ष में आवेदन की प्रक्रिया को पूर्व की तरह ही रखा गया है।

खास-खास
10-मई से फिल किए जाएंगे ऑनलाइन प्राइवेट फार्म
25-मई है लास्ट डेट फार्म फिल करने की
2-लाख करीब स्टूडेंट्स करते हैं प्राइवेट फार्म फिल
27-मई तक जमा कर सकेंगे ऑनलाइन फीस
28-मई तक ऑनलाइन सत्यापित होंगे फार्म
28-अप्रैल को हुई परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया था निर्णय
570-महाविद्यालय एमजेपीआरयू से हैं एफिलेटेड
9-जिलों में हैं एमजेपीआरयू से एफिलेटेड महाविद्यालय