- कलेक्ट्रेट पर दो छात्रसंगठन की अगुवाई में स्टूडेंट्स ने बोला हल्ला
- शासन और प्रशासन पर निकाला स्टूडेंट्स का निकला गुस्सा
<- कलेक्ट्रेट पर दो छात्रसंगठन की अगुवाई में स्टूडेंट्स ने बोला हल्ला
- शासन और प्रशासन पर निकाला स्टूडेंट्स का निकला गुस्सा
BAREILLY:
BAREILLY: स्कॉलरशिप का मामला अब बेकाबू होता जा रहा है। उधर शासन स्टूडेंट्स के खाते में स्कॉलरशिप और फीस प्रतिपूर्ति की रकम क्रेडिट करने में लेटलतीफी कर रहा है। इससे स्टूडेंट्स का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कभी यूनिवर्सिटी में तो कभी अधिकारियों के दरबार पर प्रदर्शन हो रहे हैं। ट्यूज्डे को भी दो छात्रसंगठन की अगुवाई में म्0 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। दोनों संगठन के प्रदर्शन करने की टाइमिंग अलग-अलग थी, लेकिन मुद्दा एक ही था कि स्टूडेंट्स के खाते में रकम कब आएगी। स्कॉलरशिप की रकम न आने से स्टूडेंट्स काफी प्रॉब्लम में फंस गए हैं।
फीस नहीं स्टूडेंट्स प्रॉब्लम्स में
स्कॉलरशिप और फीस प्रतिपूर्ति की रकम न मिलने की वजह से स्टूडेंट्स के सामने कई तरह की व्यवहारिक प्रॉब्लम्स खड़ी हो गई हैं। एक सेमेस्टर खत्म हो चुका है। लेकिन स्कॉलरशिप नहीं आने से स्टूडेंट्स के ऊपर पूरी फीस जमा करने का दबाव बढ़ गया है। वहीं जो स्टूडेंट्स हॉस्टल में रह रहे हैं उनके ऊपर हॉस्टल छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में स्टूडेंट्स का आक्रोश अब अधिकारियों के ऊपर निकल रहा है।
मिला स्टूडेंट्स को आश्वासन
सुबह अछास के जिला प्रभारी जोगेन्द्र सिंह की अगुवाई में अमन शुक्ला, योगेन्द्र, अजय, सुबोध, शाहरूख, हारून समेत कई मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने कलेक्ट्रेट के अंदर प्रदर्शन किया। काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट वार्ता के लिए दो मेंबर्स को अपने ऑफिस में बुलाया। उन्होंने ख्फ् तक इस मैटर के संबंध में शासन को लिखकर अवगत कराने का आश्वासन दिया। वहीं जोगेन्द्र ने बताया कि इसी वीक में स्कॉलरशिप नहीं आई तो वे सभी मेंबर्स के साथ लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे। दोपहर में एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री दीपक ऋषि, प्रदेश मंत्री यशवंत सिंह, विवि संयोजक सुमित गुर्जर की अगुवाई में अभय चौहान, शशिकांत, ब्रजेश, आशीष, अनुराग, विजय समेत कई मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन और नारेबाजी को देखते हुए पुलिस ने सभी को गेट पर ही रोक लिया। काफी देर तक उनका प्रदर्शन चलता रहा। इसके बाद एसीएम ने डीएम की अनुपस्थिति में उनसे ज्ञापन रिसीव किया।