लिंगदोह के नियम होंगे apply
कॉलेज के प्रिंसिपल एसपी खरे ने बताया कि इलेक्शन में पूरी तरह से लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को अपनाया गया है। कॉलेज ने इलेक्शन का अध्यादेश भी जारी कर दिया है। जिसमें लिंगदोह के सभी नियमों को असेप्ट कर लिया गया है। कैंडीडेट्स की एज वही फिक्स की गई है जो लिंगदोह की सिफारिशों में दी गई है।
केवल 4 पदों के लिए election
इलेक्शन केवल चार पदों के लिए ही कंडक्ट होगा। प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट, जनरल सेक्रेट्री और पुस्तकालय मंत्री के लिए ही कैंडीडेट्स के नामांकन मंगाए जाएंगे। फैकल्टी रिप्रेजेंटेटिव्ज के लिए कोई भी प्रतिनिधि का चुनाव नहीं किया जाएगा।
Voting के दिन ही शपथ ग्रहण
इलेक्टेड रिप्रेजेंटेटिव्ज की ओथ सेरेमनी वोटिंग के दिन ही करा दी जाएगी। वोटिंग 12 जनवरी को सुबह 9 से 2 बजे तक होगी और काउंटिंग 3 बजे से की जाएगी। रिजल्ट डिक्लेयर करने के बाद ही उसी दिन सभी इलेक्टेड चारों रिप्रेजेंटेटिव्ज का शपथ ग्रहण समारोह भी कंडक्ट करा दिया जाएगा। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन शपथ ग्रहण उसी दिन कराकर किसी भी विवाद से बचना चाहता है।
1,000 रुपए में नॉमिनेशन फॉर्म
कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने नॉमिनेशन फॉर्म की फीस भी फिक्स कर दी है। नॉमिनेशन फाइल करने के लिए कैंडीडेट्स से 1,000 रुपए चार्ज किया जाएगा। जो वापस नहीं की जाएगी। साथ ही बतौर सिक्योरिटी मनी 5,00 रुपए भी चार्ज किए जाएंगे। कुल वोटिंग परसेंटेज से कैडीडेट्स को 10 परसेंट से कम वोट मिलेंगे तो सिक्योरिटी मनी जब्त कर ली जाएगी।
Voters से कोई चार्ज नहीं
कॉलेज के प्रिंसिपल और मुख्य चुनाव अधिकारी सुषमा रानी ने बताया कि वोटर्स से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा। आरयू और बरेली कॉलेज ने सभी स्टूडेंट्स से 50 रुपए चार्ज वसूला था। लेकिन कॉलेज ने ऐसा कोई प्रावधान लागू नहीं किया है। नॉमिनेशन पेपर के चार्ज से ही वह इलेक्शन का खर्च कवर करेगा।
नॉमिनेशन डेट से एज होगी काउंट
कॉलेज ने कैंडीडेट्स की एज लिमिट फिक्स करते हुए उसे नॉमिनेशन डेट तक के लिए वैलिड माना है। इस नियम को उसने अपने अध्यादेश में भी शामिल किया है। यूजी के स्टूडेंट्स के लिए इलेक्शन लडऩे की एज 17 से 22 वर्ष और पीजी के स्टूडेंट्स के लिए यह एज लिमिट 25 वर्ष है। जो नॉमिनेशन फाइल करने के दिन तक ओवर नहीं होनी चाहिए।
कार्यकारिणी नहीं
कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन की कार्यकारिणी गठित नहीं करेगा। उसने इसे अपने अध्यादेश में भी शामिल नहीं किया है। कार्यकारिणी के मेंबर्स का चुनाव कॉलेजेज के प्रिंसिपल द्वारा किया जाता है। वे इन्हें नामित करते हैं। उन्होंने यूनियन केवल इलेक्टेड रिप्रेजेंटेटिव तक ही सीमित रखा है। मेंबर्स के अलावा केवल डायरेक्टर और प्रभारी ही नियुक्त किए जाएंगे।
राजनीतिज्ञ की help
इलेक्शन को फ्री और फेयर तरीके से निपटाने के लिए राजनीतिज्ञ की सहायता भी ली जा रही है। कॉलेज ने चुनाव कमेटी गठित की है। सुषमा रानी को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है। डॉ। स्मिता जैन सहायक चुनाव अधिकारी होंगी। डॉ। स्मिता पॉलिटिकल साइंस की टीचर हैं।
बनाए जा रहे हैं I Card
कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जिनके आई कार्ड नहीं बने हैं उन्हें तत्काल बनवाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इलेक्शन का बिगुल बजते ही कॉलेज ने कैंपस में आई कार्ड से एंट्री कंपलसरी कर दी है। कॉलेज ने सभी स्टूडेंट्स को अपने आई कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं।
Voter list चिपकाई गई
कॉलेज ने सभी स्टूडेंट्स की लिस्ट नोटिस बोर्ड पर चिपका दी है। साथ ही लाइब्रेरी में भी उपलब्ध करा दी गई है। स्टूडेंट्स से 2 जनवरी 1 बजे तक वोटर लिस्ट पर आपत्तियां मंगाई हैं। 2 बजे फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया जाएगा। कॉलेज में यूजी और पीजी के करीबन 2,345 स्टूडेंट्स इनरोल्ड हैं। जिसमें यूजी के 2,158 और पीजी के 287 स्टूडेंट्स शामिल हैं। वहीं इलेक्शन से पहले इंप्रूवमेंट रिजल्ट डिक्लेयर होने पर पास स्टूडेंट्स को भी वोटर लिस्ट में शामिल कर लिया जाएगा।
Election schedule
फाइनल वोटर लिस्ट जारी 2 जनवरी 2:00 बजे
नॉमिनेशन पेपर विक्रय 4 जनवरी 11:00 से 3:00 बजे
नॉमिनेशन फाइल करना 5 जनवरी 11:00 से 3:00 बजे
नाम वापसी 7 जनवरी 11:00 से 2:00 बजे
फाइनल कैंडीडेट्स की लिस्ट 7 जनवरी 3:30 बजे
कैंडीडेट्स की क्वालिफाइंग स्पीच 10 जनवरी 12:00 से 2:00 बजे
वोटिंग 12 जनवरी 9:00 से 2:00 बजे
काउंटिंग 12 जनवरी 3:00 बजे से
ओथ सेरेमनी 12 जनवरी रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद