Well equipped lab से जीत

कैंपस के प्रोफे शनल कोर्सेस की लैब्स वेल इक्विप्ड होनी चाहिए। ताकि स्टूडेंट्स बेहतर प्रेक्टिकल नॉलेज ले सकें। स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के दौरान जो भी कैंडीडेट अपने इलेक्शन एजेंडा में इसे प्रमुखता से उठाएगा, मैं अपना वोट उसे ही दूंगी।

my vote my agenda

-राशि राय, बीटेक स्टूडेंट, आरयू

Regular class जरूरी

यूनिवर्सिटी में परमानेंट फैकल्टी न होने से रेग्युलर क्लासेज ही नहीं लग पा रही हैं। कैंपस में रेग्युलर फैकल्टी तो होनी ही चाहिए। जो भी कैंडीडेट इलेक्शन के दौरान अपने मुद्दे में इसे मुख्य रूप से उठाएगा, मैं तो अपना वोट उसे ही दूंगा।

my vote my agenda

-अशफाक अहमद, एमसीए स्टूडेंट, आरयू

 माहौल सुधारने पर मिलेगा वोट

कॉलेज में सबसे ज्यादा जरूरी है कि यहां की अराजकता दूर हो और माहौल पढ़ाई के अनुसार हो। जो भी कैंडीडेट अपने इलेक्शन एजेंडे में कॉलेज के माहौल को सुधारने और गल्र्स के लिए जीसीआर की सुविधाएं जुटाने के लिए तत्पर दिखेगा, मैं अपना वोट उसे ही दूंगी।

my vote my agenda

-एकता, बीएससी स्टूडेंट, बीसीबी

online लाइब्रेरी से जीत

कैंपस में ऑनलाइन लाइब्रेरी और लाइब्रेरी में लेटेस्ट बुक्स होना बहुत जरूरी है। वहीं लाइब्रेरी का रीडिंग रूम भी काफी बड़ा होना चाहिए। जो भी कैंडीडेट इस मुद्दे को अपने इलेक्शन एजेंडे का प्रॉमिनेंट पार्ट बनाएगा, मैं अपना वोट उसे ही दूंगा।

my vote my agenda

-मोहित, बीए स्टूडेंट, बीसीबी