स्टूडेंट लीडर के बारे में पूछताछ

लड़की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट है। बीलिब फैकल्टी के रिप्रेजेंटेटिव दिनेश कुमार ने बताया कि वह पहले स्टूडेंट्स यूनियन बिल्डिंग के फैकल्टी रूम में आकर बैठी और स्टूडेंट लीडर के बारे में इंक्वायरी करने लगी। बीसीए रिप्रेजेंटेटिव मयंक कुमार ने बताया कि लड़की स्टूडेंट लीडर द्वारा अपनी फेक आईडी बनाए जाने की कंप्लेन कर रही थी। उसने बताया कि फेसबुक से उसकी फोटो डाउनलोड कर फेक आईडी बनाई गई है। जिस पर स्टूडेंट लीडर ने यह भी लिखा है कि वह उसकी फियांसे है। मयंक ने बताया कि इसके बाद वह लड़की स्टूडेंट्स यूनियन के जनरल सेक्रेट्री हृदेश यादव के रूम जाकर बैठ गई।

लग गई भीड़

लड़की के मामले को लेकर छात्र संगठन इंट्रेस्ट दिखाने लगे तो पॉलीटिक्स भी गहराने लगी, जिससे वहां पर हंगामा शुरू हो गया। एबीवीपी और सछास के मेंबर्स आमने-सामने हो गए। उनके बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हुई तो काफी स्टूडेंट्स का मजमा लग गया। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर इस प्रकरण को लेकर पॉलिटिक्स चमकाने का आरोप लगाने लगे। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। हंगामा बढ़ता देख लड़की वहां से निकल गई।

Action में दिखे chief proctor

दोनों पक्षों के बीच हंगामा इतना बढ़ गया कि स्थिति मारपीट तक बन गई। लेकिन इससे पहले ही चीफ प्रॉक्टर डॉ। जोगा सिंह ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के मेंबर्स को शांत कराया। उन्होंने बताया कि  ऐसी इंफॉर्मेशन मिली है कि एक लड़की आई थी जो फेसबुक पर किए गए कमेंट की कंप्लेन कर रही थी। लेकिन इस संबंध में प्रॉक्टोरियल बोर्ड से कोई शिकायत नहीं की गई और न ही वह लड़की खुलकर सामने आई है।