BAREILLY: आरयू के मेन एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड के लिए स्टूडेंट्स को कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक दौड़ लगानी पड़ेगी। ऐसे कई स्टूडेंट्स हैं जिनका फॉर्म वेरीफाई नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से उनका एडमिट कार्ड जनरेट नहीं हो पाएगा। आरयू ने कॉलेजेज की तरफ से भेजे गए फॉर्म का मिलान कराना शुरू किया तो यह मामला पकड़ में आया। अभी तो प्राइवेट स्टूडेंट्स के फॉर्म का मिलान करना शुरू होना है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि काफी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स के केसेज आएंगे जिनका फॉर्म का ऑनलाइन वेरीफिकेशन नहीं हो पाया होगा।
पहली बार हुआ ऑनलाइन
आरयू के हिस्ट्री में पहली बार ऑनलाइन मेन एग्जाम फॉर्म भराए गए हैं। फॉर्म भरने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी स्टूडेंट्स ने अपने कॉलेजेज में जमा की। कॉलेजेज ने अपने लॉगइन से उन फॉर्म्स को ऑनलाइन वेरीफिकेशन कर आरयू को भेजा। जिसके बाद आरयू ने अपने यहां पर इन फॉर्म्स का ऑनलाइन मिलान कराया।
अभी फ्भ् मामले आए सामने
आरयू ने जब फॉर्म का मिलान कराया तो बीसीबी के करीब फ्भ् ऐसे मामले सामने आए जिनके फॉर्म का वेरीफिकेशन नहीं हो पाया। दरअसल कॉलेजेज की तरफ से वेरीफिकेशन करते समय ही चूक हो गई। वेरीफिकेशन हुआ नहीं और कॉलेज ने समझा की हो गया। अब इन स्टूडेंट्स का रोल नम्बर जेनरेट नहीं हुआ है। प्राइवेट स्टूडेंट्स के फॉर्म का मिलान करने का काम शुरू होना है। प्राइवेट स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है। ऐसे में सबसे ज्यादा ऐसे केसेज सामने आएंगे जिनके फॉर्म वेरीफाई नहीं हुए होंगे। इनमें बीए, बीकॉम, एमए और एमकॉम के स्टूडेंट्स शामिल होंगे।