BAREILLY: स्कॉलरशिप ना मिलने और कॉलेज मैनेजमेंट के दबाव के चलते श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स का गुस्सा थर्सडे को चरम पर आ गया। स्टूडेंट्स ने दोहना स्थित कैंपस पर जमकर बवाल किया। घंटों सड़क जाम कर दी। कॉलेज के सामने से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। इंस्टीट्यूट स्टाफ और स्टूडेंट्स के बीच झड़प भी हुई। इससे स्टूडेंट्स बेकाबू हो उठे और पथराव शुरू कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। मामला बिगड़ता देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। झड़प में एक स्टूडेंट को चोटें भी आई। उसकी तहरीर पर पुलिस ने एक टीचर और म् अन्य के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दबाव के बाद भड़का गुस्सा
स्टूडेंट्स का इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट पर दबाव बनाने और जूबरन वसूली करने का आरोप है। बीटेक और मैनेजमेंट स्टूडेंट्स का आरोप है कि इंस्टीट्यूट ने शासन की तरफ से उनकी शुल्क प्रतिपूर्ति की रकम नहीं मिलने की बात कही है। इसके ऐवज में वे स्टूडेंट्स पर तमाम तरह के दबाव बना रहे हैं। एग्जाम से बाहर करने और एडमिट कार्ड नहीं देने जैसे हथकंडे अपना रहे हैं। स्टूडेंट्स ने बताया कि वे इस संबंध में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से मिलकर दो बार ज्ञापन भी दे चुके हैं। कहीं कोई सुनवाई ना होने और इंस्टीट्यूट के जबरदस्त दबाव के चलते स्टूडेंट्स का गुस्सा हिंसा में तब्दील हो गया।
पथराव कर शीशे तोड़े
थर्सडे को सुबह ही क्00 से ज्यादा बीटेक और एमबीए के स्टूडेंट्स कैंपस के बाहर जमा होकर प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने रोड जाम कर दी। इसके बाद कुछ स्टूडेंट्स रेलवे ट्रैक पर भी बैठ गए। कॉलेज मैनेजमेंट की तरफ से कुछ टीचर्स स्टूडेंट्स को हटाने आए तो उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई। स्टूडेंट्स उन पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया। स्टूडेंट्स ने कैंपस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जमकर पथराव किए, जिससे बिल्डिंग की खिड़कियों के शीशे टूट गए। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालकर कॉलेज स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर स्टूडेंट्स को शांत कराया। पुलिस ने स्टूडेंट्स और मैनेजमेंट के बीच वार्ता भी कराई। मारपीट में स्टूडेंट अंकुर को चोटे आई हैं। उसने टीचर प्रदीप मिश्रा और म् अन्य के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।