-स्टूडेंट्स ने मंडे को एक बार फिर वीसी का घेराव किया

BAREILLY: आरयू में फेल स्टूडेंट्स का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीबीए और बीसीए की कॉपियां तो रीचेक हो गई। लेकिन बीएससी एग्रीकल्चर की कॉपियां रीचेक नहीं हो पाई हैं। जिसको लेकर स्टूडेंट्स ने मंडे को एक बार फिर वीसी का घेराव किया। यही नहीं अधिकांश स्टूडेंट्स पासिंग का मिनिमम क्राइटीरिया चेंज करने की भी मांग कर रहे थे। आरयू ने इस मसले को ईसी में रखने का आश्वासन दिया है। आरयू ने मिनिमम भ्भ् परसेंट मा‌र्क्स पासिंग के लिए रखा है। जबकि दूसरे यूनिवर्सिटी में फ्फ् से ब्0 परसेंट लाने वाले स्टूडेंट्स भी पास माने जाते हैं।

8 जून को है ईसी मीटिंग

एबीवीपी के सुमित गुर्जर, अमन सक्सेना, अंबुज, सक्षम, शांतनु, योगी, समेत बीएससी एग्री के कई स्टूडेंट्स मंडे को आरयू पहुंचे और उन्होंने वीसी ऑफिस का घेराव किया। वे कॉपियों की रीचेकिंग और मिनिमम पासिंग मा‌र्क्स को बदलने की मांग कर रहे थे। काफी देर तक वे वीसी ऑफिस गेट पर प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद वीसी ने उनहें वार्ता के लिए बुलाया। वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने बताया कि बीबीए और बीसीए में एक्सपर्ट की उपलब्धि की वजह से कॉपियां रीचेक हो पाई। जबकि बीएससी एग्री में एक्सपर्ट नहीं मिले हैं जिस वजह से कॉपियां चेक नहीं हो पाई हैं। जल्द ही इन्हें भी चेक करा दी जाएंगी। वहीं मिनिमम पासिंग मा‌र्क्स को बदलने को लेकर उन्होंने कहा कि 8 जून को ईसी की बैठक है। जिसमें इस मुद्दे को रखा जाएगा। ईसी की अनुमति पर ही इस क्राइटीरिया में बदलाव होगा।