BAREILLY: बरेली कॉलेज में वेडनसडे को इंप्रूवमेंट एग्जाम के लास्ट डे पर फिजिकल एजूकेशन के स्टूडेंट्स ने हंगामा खड़ा कर दिया। ये वो स्टूडेंट्स हैं जिनको यूनिवर्सिटी ने ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया था। लेकिन आदेश इतनी लेट पास हुआ कि तब तक अधिकांश स्टूडेंट्स इंप्रूवमेंट फॉर्म भर चुके थे। अब ये स्टूडेंट्स एग्जाम में अपीयर होने की मांग कर रहे थे, जबकि कॉलेज ने इनको अपीयर होने से मना कर दिया। इस पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। लेकिन कॉलेज ने किसी को भी बैठने की परमीशन नहीं दी। आई नेक्स्ट ने इनके इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए न्यूज पब्लिश की थी।
आरयू ने नहीं लौटाई फीस
स्टूडेंट्स का गुस्सा इस बात पर था कि उन्हें ग्रेस मार्क्स से पास तो कर दिया लेकिन यूनिवर्सिटी ने उनकी इंप्रूवमेंट फीस वापस नहीं की। ना ही इस बाबत कोई आदेश दिया है। अब ये स्टूडेंट्स इस बात पर अड़े थे कि या तो यूनिवर्सिटी फीस वापस करे या फिर उन्हें एग्जाम में अपीयर होने दे। लेकिन बीसीबी ने किसी को भी एग्जाम में बैठने की परमीशन नहीं दी।