- फैंसी ड्रेस, गेम्स, प्रभु यीशू की झांकी, शॉर्ट प्ले और डांस की रही धूम
- ऑर्गनाइज कम्पटीशंस में प्राइज पाकर खिले विनर्स के चेहरे
BAREILLY:
चंद दिनों में सेलीब्रेट होने वाले क्रिसमस डे और न्यू ईयर के मौके पर शहर के विभिन्न स्कूल्स ने क्रिसमस प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज किया। प्रोग्राम के विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मंडे स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल बना रहा। कहीं फैंसी ड्रेस, गेम्स, प्रभु यीशू की झांकी, शॉर्ट प्ले और डांस की स्कूल्स में धूम मची रही। बच्चों संग टीचर्स और पेरेंट्स ने भी प्रोग्राम्स को जमकर एंज्वॉय किया।
क्रिसमस महोत्सव की धूम
सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल में क्रिसमस महोत्सव सेलीब्रेट किया गया। चीफ गेस्ट बरेली डायस के बिशप इग्नेशियस डिसूजा मौजूद रहे। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने प्रेयर डांस, कैरल सिंगिंग व अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिंगल बेल्स की धुन से स्कूल गूंजते रहे। इस मौके पर शॉर्ट प्ले में 'प्रभु यीशू का जीवन' को बच्चों ने बेहतरीन ढंग से प्रजेंट किया। कार्यक्रम के दौरान रूपाली कपूर, संजय टंडन, पल्लि पुरोहित जूलियन डिसूजा, मैनेजर मदर टेसिला, प्रोविनशिल सिस्टर एलीसिया व प्रिंसिपल सिस्टर लिसमिन मौजूद रहीं।
झांकी में जीसस का जीवन दर्शन
माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में क्रिसमस का पर्व सेलीब्रेट किया गया। इस मौके पर स्कूल में प्रभु यीशू के जीवन को दर्शाती दो झांकियां प्रजेंट की गई। झांकियों को स्टूडेंट्स और टीचर्स के संयुक्त प्रयास से बनाई गई। झांकियों में बर्फ के घर, गौशाला, फादर जोजेफ व मदर मैसी के साथ शिशू यीशू, घोड़े, गाय, बकरियां, फेयरी, स्नोमैन, पेंगविंस व भेडों को दर्शाया गया। दूसरी ओर कार्टून कैरेक्टर निंजा हथौड़ी, भीम, पावर पफ गर्ल्स, स्पांज ब्वॉय, फाइटर टर्टल्स, ऑर्गी एंड द काक्रोच को भी दर्शाया गया।
न्यू इयर एंड क्रिसमस सेलीब्रेशन
चिल्ड्रेंस बीन स्टॉक पब्लिक स्कूल में एनुअल डे और क्रिसमस सेलीब्रेशन ऑर्गनाइज किया गया। इस मौके पर स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स ने फेस्टिवल माहौल को जमकर एंज्वॉय किया। कार्यक्रम के दौरान पेरेंट्स और चिल्ड्रेंस ने डांस परफार्मेस दी। तो वहीं, गेम्स और फैंसी ड्रेस कम्पटीशन की भी धूम रही। स्कूल में सजे फूड स्टॉल्स पर भी फैमिली संग पहुंचकर बच्चों ने चटखारे भी लगाए। कॉलेज प्रिंसिपल डोली बक्शी ने विनर्स को प्राइज डिस्ट्रिब्यूट किए।
क्रिसमस फेट में बच्चों ने की मस्ती
सोबतीज पब्लिक स्कूल में क्रिसमस फेट का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने जीसस के जन्म की झांकी के जरिए क्रिसमस डे के महत्व को बताया। दूसरी ओर बच्चों ने कैरल्स सिंगिंग, सेंटा और फेयरी डांस प्रजेंट किया। सीनियर विंग के डांस कम्पटीशन में बेस्ट ब्वॉय एंड बेस्ट गर्ल डांसर का चुनाव किया गया। वहीं, ऑर्गनाइज लकी ड्रा में दो पेरेंट्स को समेत अन्य कम्पटीशन विनर्स को स्कूल डायरेक्टर अल्पना जोशी ने क्रिसमस की बधाई और प्राइज डिस्ट्रिब्यूट किए गए।