-बीसीबी में आशुभाषण, पेंटिंग, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

BAREILLY: बरेली कॉलेज में चल रहे युवा महोत्सव के क्रम में वेडनसडे को आशुभाषण, पेंटिंग, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज के विभिन्न संकायों के पूर्व विजयी स्टूडेंट्स के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। आशुभाषण में साइंस के वंश चतुर्वेदी ने फ‌र्स्ट, साइंस की ही अनुष्का को सेकेंड और आर्ट की निधि पांडेय को थर्ड प्राइज दिया गया। जजेज पैनल में चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा और डॉ। पूर्णिमा अनिल शमिल रहीं। जबकि संचालन डॉ। वंदना शर्मा ने किया।

रवि का रहा जलवा

पेंटिंग, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता में स्टूडेंट रवि का जलवा रहा। पेंटिंग प्रतियोगिता में ऐश्वर्य फ‌र्स्ट, अरविंद सेकेंड और रवि श्रीवास्तव व दिशा गौतम को थर्ड प्राइज दिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में रवि श्रीवास्तव फ‌र्स्ट, दीक्षा गोयल सेकेंड और इशिता गुप्ता ने थर्ड प्लेस प्राप्त किया। जबकि रंगोली प्रतियोगिता में रवि श्रीवास्तव ने फ‌र्स्ट, कोमल शर्मा ने सेकेंड और ज्योति ढाका ने थर्ड प्लेस प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं के जजेज पैनल में डॉ। प्रज्ञा गौतम, डॉ। मनमीत कौर और डॉ। अर्चना गिरी शामिल रहीं। इस ऑकेजन पर डॉ। एसी त्रिपाठी, डॉ। अनूप अग्रवाल, डॉ। रवींद्र बंसल, डॉ। आरके गुप्ता समेत कई मौजूद रहे।