आरयू ने कॉनवोकेशन के लिए डिक्लेयर की मेडल लिस्ट
लिस्ट में शामिल होने के लिए कई स्टूडेंट्स की दावेदारी
BAREILLY: आरयू ने कॉनवोकेशन के लिए गोल्ड मेडल्स की लिस्ट तो डिक्लेयर कर दी है, लेकिन लिस्ट में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स की दावेदारी थम नहीं रही है। ये वो स्टूडेंट्स हैं जिनके कोर्सेज के रिजल्ट्स बाद में डिक्लेयर हुए हैं। लेकिन अभी तक विभाग ने इनके नाम का प्रस्ताव नहीं भेजा है। इसको लेकर स्टूडेंट्स में रोष है। यहां तक कि उन्होंने कॉनवोकेशन का बहिष्कार करने की चेतावनी दे दी है। लेकिन विभाग के सामने असमंजस की स्थिति बन गई है कि वे लास्ट सेशन के स्टूडेंट्स को इस सेशन के मेडल टैली में कैसे शामिल करें। भले ही रिजल्ट इस सेशन में आया हो।
एमएड में टॉपर ने की मांग
आरयू ने कॉनवोकेशन के लिए म्ख् मेडल्स की लिस्ट डिक्लेयर की है, जिसमें अधिकांश इंजीनियरिंग, मेडिकल व यूजी और पीजी के कोर्सेज के मेडल्स हैं। इंजीनियरिंग के सभी कोर्सेज में एक ही मेडल दिए जाने का विवाद भी उठ चुका है। इसमें स्टूडेंट्स ने वीसी को ज्ञापन सौंप कर सभी कोर्सेज में अलग मेडल देने की मांग की है। उधर जिन स्टूडेंट्स का रिजल्ट लेट डिक्लेयर हुआ वे भी मेडल दिए जाने की मांग को लेकर मुखर हो रहे हैं। एमएड समेत कई कोर्सेज के रिजल्ट लेट डिक्लेयर हुए हैं। इनके मेडल्स लास्ट ईयर हुए कॉनवोकेशन में मिल जाने जाने चाहिए थे। लेकिन रिजल्ट डिक्लेयर ना होने के चलते इन कोर्सेज को शामिल नहीं किए गए हैं। यही नहीं कई ऐसे कोर्सेज हैं, जिनके रिजल्ट काफी लेट डिक्लेयर होंगे। लेकिन उनके स्टूडेंट्स को मेडल दिए जाएंगे कि नहीं इसका कोई जिक्र ही नहीं है। एमएड के अनुराग मिश्रा ने यूनिवर्सिटी टॉप करने का दावा किया है। लेकिन रिजल्ट लेट डिक्लेयर होने की वजह से उन्हें मेडल नहीं दिया गया। वे अब इस कॉनवोकेशन में मेडल दिए जाने की मांग कर रहे हैं। स्टूडेंट लीडर इमरान अंसारी ने बताया कि यदि ऐसे स्टूडेंट्स को मेडल नहीं दिया गया तो प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।