गर्ल्स के संस्पेंशन को वापस लिया गया
हटाया गया गार्ड, अटेंडेंट को मिली चेतावनी
<गर्ल्स के संस्पेंशन को वापस लिया गया
हटाया गया गार्ड, अटेंडेंट को मिली चेतावनी
BAREILLY:
BAREILLY: आखिरकार आरयू के गर्ल्स हॉस्टल के मामले में एडमिनिस्ट्रेशन को बैकफुट पर आकर गर्ल्स के फेवर में डिसिजन लेना ही पड़ा। समाज कल्याण हॉस्टल में तमाम प्रॉब्लम्स को लेकर गर्ल्स का गुस्सा चरम पर था। सबसे ज्यादा नाराजगी उन पर होने वाले वल्गर कमेंट को लेकर था। मामला तूल पकड़ता देख हॉस्टल वॉडर्न ने ब् गर्ल्स को संस्पेंड करने की संस्तुति वापस ले ली है। वहीं गर्ल्स पर वल्गर कमेंट करने वाले गार्ड को हटा दिया है। गर्ल्स के साथ अभद्रता करने वाली अटेंडेंट मीना पांडेय को चेतावनी दी गई है।
मामले ने पकड़ा था तूल
गर्ल्स हॉस्टल के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। गर्ल्स ने जहां अटेंडेंट के खिलाफ गाली-गलौज करने का मामला दर्ज कराया था तो दूसरी तरफ हॉस्टल के मेल स्टाफ द्वारा वलगर कमेंट किए जाने की भी कंप्लेन की थी। गर्ल्स की प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के बजाय हॉस्टल वॉर्डन डॉ। अनीता त्यागी ने ब् गर्ल्स को संस्पेंड करने की संस्तुति कर दी थी। उनका आरोप था कि बयान लेने पर गर्ल्स ने अभद्रता की। गर्ल्स ने इस पूरे मसले को महिला प्रॉक्टर, वॉर्डन समेत वीसी के समक्ष भी उठाया था।
समर्थन में आए स्टूडेंर्ट्स लीडर्स
उधर हॉस्टल गर्ल्स के समर्थन में सैटरडे को स्टूडेंट्स लीडर्स भी आ गए। अम्बेडकर छात्र सभा के मेंबर्स ने वीसी ऑफिस में जमकर प्रदर्शन किया। डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट जोगेन्द्र सिंह, प्रशांत गंगवार, उपेन्द्र पटेल, अनुज यादव, एजाज समेत कई मेंबर्स ने वीसी प्रो मुशाहिद हुसैन का घेराव कर हॉस्टल एडमिनिस्ट्रेशन को हटाने की मांग की। उन्होंने वीसी को बताया कि हॉस्टल स्टाफ के बर्ताव के कारण गर्ल्स ना केवल परेशान हैं बल्कि डरी हुई भी हैं। वहां पर चीफ प्रॉक्टर प्रो। वीपी सिंह भी मौजद थे। दोनों ने इस मसले पर जल्द ही जांच कराकर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।