-आरयू कर्मचारियों और स्टूडेंट्स लीडर्स के बीच भिड़ंत
-आरयू ने 4 स्टूडेंट्स लीडर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई
BAREILLY: आरयू का वीसी ऑफिस थर्सडे को कर्मचारियों और स्टूडेंट्स लीडर्स के बीच भिड़ंत का आखाड़ा बन गया। वीसी और पुलिस की मौजूदगी में ही वीसी ड्राइवर व स्टूडेंट्स लीडर्स के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जमकर गाली-गलौज हुई और स्टूडेंट्स लीडर्स ने हंगामा करते हुए वहां पर रखे सभी कुर्सी मेज को पलट दिया। पुलिस ने उन्हें ऑफिस के बाहर खदेड़ा तो वो उन्होंने वीसी ऑफिस का घेराव कर दिया। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस और कर्मचारियों द्वारा शांत करने पर वे माने और वे वापस लौट गए। आरयू ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए चार स्टूडेंट्स लीडर्स के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। साथ उन्हें कैंपस से सस्पेंड करते हुए उनकी इंट्री पर भी बैन लगा दिया है।
क्0 सूत्रीय मांगों को लेकर गए थे
असाछ के जिला उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, उमेंद्र पटेल, उपेंद्र पटेल, प्रशांत गंगवार, पंकज गंगवार, समेत कई स्टूडेंट्स लीडर्स स्टूडेंट्स लीडर्स स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन, स्कॉलरशिप फॉर्म, वाई-फाई, बिजली पानी समेत क्0 मुद्दों को लेकर प्रो। मुशाहिद हुसैन का घेराव करने गए थे। उस समय एबीवीपी के मेंबर्स समेत एलएलबी के फेल स्टूडेंट्स भी कॉपी की रीचेकिंग करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। वे नारेबाजी करते हुए वीसी ऑफिस में दाखिल हुए। इससे पहले वे ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें वार्ता के लिए बुलाया गया था। उनकी और वीसी की वार्ता चल रही थी कि माहौल गर्म हो गया।
वीसी के ड्राइवर ने जबरदस्ती उठाया
पुलिस की मौजूदगी में उनकी वार्ता चल रही थी। उस समय वीसी का ड्राइवर, उनका सिक्योरिटी गार्ड, पीए और ओएसडी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि विवाद स्टूडेंट्स लीडर्स की तरफ से अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर बढ़ गया। इतने में वीसी का ड्राइवर एक स्टूडेंट लीडर को हाथ पकड़कर उठाने लगे। वो नहीं उठा तो धक्का देने लगे। इस पर बाकी सभी स्टूडेंट्स लीडर्स बिफर पड़े। दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। वीसी के सामने ही गुत्थम-गुत्था शुरू हो गई। पुलिस और बाकी कर्मचारी ने बीच-बचाव करने लगे, लेकिन स्टूडेंट्स लीडर्स ने हंगामा शुरू कर दिया। मामला गर्माता देख पुलिस ने उनका ऑफिस के बाहर कर दिया। वे ऑफिस में रखे कुर्सी-मेज को पलटते हुए बाहर निकल गए।
ऑफिस के बाहर जमकर बवाल काटा
ऑफिस के बाहर सछास के सभी स्टूडेंट्स लीडर्स ने जमकर बवाल काटा। वे वीसी ऑफिस के गेट को पीटने लगे। नारेबाजी की और जमकर पद्रर्शन किया। इस बीच यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस भी मौजूद रही। करीब एक घंटे तक हाइटेक ड्रामा चलता रहा। बाद में पुलिस और कर्मचारियों के समझाने पर उनका गुस्सा शांत हुआ और वे वहां से चलते बने।
ब् के खिलाफ एफआईआर दर्ज
आरयू ने इस पूरे मामले के संबंध में ब् स्टूडेंट्स लीडर्स के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। जोगेंद्र सिंह पटेल, उपेंद्र पटेल, उमेंद्र पटेल और प्रशांत गंगवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। चीफ प्रॉक्टर प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि इनको तत्काल प्रभाव से कैंपस से सस्पेंड कर दिया है और कैंपस में इंट्री करने पर भी बैन लगा दिया है।