- कैंपस में स्टूडेंट्स लीडर्स के वाहनों की इंट्री पर रोक
- टीचर्स के वाहनों की इंट्री पर स्टूडेंट्स लीडर्स ने ब्रेक लगाने की मांग
BAREILLY: बीसीबी कैंपस में स्टूडेंट्स लीडर्स के वाहनों की इंट्री पर रोक क्या लगा। स्टूडेंट्स ने टीचर्स के वाहनों की इंट्री पर भी एतराज जता दिया। एक बार फिर वाहनों की इंट्री को लेकर स्टूडेंट्स लीडर्स और टीचर्स आमने-सामने आ गए हैं। स्टूडेंट्स लीडर्स ने टीचर्स के वाहनों की कैंपस में इंट्री करने पर रोक लगाने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव का घेराव कर मांगपत्र भी सौंपा।
थर्सडे को स्टूडेंट्स लीडर्स ने किया था हंगामा
सैटरडे को सछास के इमरान अंसारी, फैज मोहम्मद, वैभव गंगवार, गजेंद्र यादव, हेमंत, जेपी, तौहीद शेख समेत कई स्टूडेंट्स लीडर्स ने कॉलेज मैनेजमेंट से सभी के लिए एक जैसा व्यवहार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ना केवल स्टूडेंट्स लीडर्स बल्कि टीचर्स के वाहनों को भी बेधड़क इंट्री करने पर रोक लगाई जाए। उन्होंने मांग की कि टीचर्स पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करें और उसके बाद क्लास में जाएं। थर्सडे को बीसीबी के दोनों बैरियर पर स्टूडेंट्स लीडर्स के वाहन रोके गए। इस पर वे कर्मचारियों से भिड़ गए थे। काफी हंगामा हुआ। इससे पहले मामला और बिगड़ता चीफ प्रॉक्टर को पहुंचकर सभी को शांत कराना पड़ा।
स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन की नोटिफिकेशन हो सकती है जारी
स्टूडेंट्स लीडर्स ने इस सेशन के लिए स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन कंडक्ट कराने की भी मांग की। उन्होंने इस संबंध में जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की। प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने उन्हें यूनियन इलेक्शन कंडक्ट कराने के बाबत आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अभी एडमिशन प्रोसेस चल रहे हैं। जैसे ही खत्म होगा इस संबंध में मीटिंग बुलाकर डिसिजन लिया जाएगा। उसके बाद नोटिफिकेशन जारी हो सकती है। इसके अलावा स्टूडेंट्स लीडर्स ने कैंपस में पठन-पाठन का माहौल सुचारू करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि काफी समय से एडमिशन चल रहे हैं। यूजी के फर्स्ट ईयर के अधिकांश एडमिशन हो चुके हैं। बावजूद इसके क्लासेज अभी कंडक्ट नहीं की जा रही हैं। जबकि क्लासेज शुरू करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने इस संबंध में प्रिंसिपल से जल्द कदम उठाने की मांग की।