- कॉलेज से निष्कासित भी किया जा सकता है
- पेरेंट्स की मौजूदगी में होगा निष्कासन का फैसला
BAREILLY: बरेली कॉलेज ने स्टूडेंट्स की अराजकता के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए फ्राइडे को चार स्टूडेंट्स लीडर्स की कैंपस में इंट्री पर बैन लगा दिया है। उन्हें ब्लैक लिस्ट करते हुए तत्काल प्रभाव से कैंपस से निलंबित कर दिया गया। इन स्टूडेंट्स को निष्कासित भी किया जा सकता है। फिलहाल उनके अभिभावकों को बुलाया गया है और वार्ता के बाद ही निष्कासन का डिसीजन लिया जाएगा। पिछले काफी समय से इन स्टूडेंट्स लीडर्स के खिलाफ कॉलेज को कंप्लेन मिल रही थी। बार-बार टोकने के बावजूद कैंपस में अराजकता फैलाने और टीचर्स के साथ अभद्रता किए जाने के आरोप में इनको प्रतिबंधित किया गया है।
कई बार कर चुके हैं बदतमीजी
प्रतिबंधित किए जाने वाले स्टूडेंट्स के नाम रवि गोला, आकाश कुमार, अनिकेत सक्सेना और मुस्तुफा हैदर है। रवि गोला और आकाश कुमार एबीवीपी के भी मेंबर रह चुके हैं। कॉलेज में अराजकता फैलाने में इनका नाम अव्वल श्रेणी में आता है। एग्जाम्स के दौरान भी इन दोनों ने खूब उधम काटा था। टीचर्स की तरफ से भी इनके खिलाफ काफी शिकायतें हैं। वहीं अनिकेत सक्सेना गत 9 सितम्बर को वाहन की इंट्री को लेकर प्रिंसिपल से ही भिड़ गया था। इसके बाद प्रिंसिपल ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया था। अनिकेत बीसीए का स्टूडेंट है। उसके ऊपर एग्जाम के दौरान मनमानी करते हुए खुलेआम नकल करने का भी आरोप है। मुस्तुफा हैदर ने लास्ट वीक ही लाइब्रेरियन के साथ अभद्रता की थी। वह एक छात्रा का लाइब्रेरी कार्ड बनवाने गया था। उनके द्वारा मना किए जाने के बाद वह भड़क गया और उसने लाइब्रेरियन के ऊपर फॉर्म फाड़ कर फेंक दिया था। साथ ही उसने ऑफिस में रखे टेबल व कुर्सियां पलट दी थीं।
निष्कासन का फैसला बाकी
प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने चारों को प्रतिबंधित करने का नोटिस दे दिया है। इसके साथ ही उनके अभिभावकों को कॉलेज बुलाया गया है। उनसे नोटिस के द्वारा यह भी पूछा गया है कि आपका निष्कासन क्यों ना किया जाए। अभिभावकों को बुलाकर उनके साथ वार्ता की जाएगी। उनके सामने ही यह डिसीजन लिया जाएगा कि इन सभी स्टूडेंट्स को कॉलेज से निष्कासित किया जाए कि नहीं।