एक छात्रा का लाइब्रेरी कार्ड बनवाने आया था लाइब्रेरी

मना करने पर

लाइब्रेरियन से की बदतमीजी, फॉर्म फेंका और पलट दी टेबल

BAREILLY: एक छात्रा का लाइब्रेरी कार्ड बनवाने पर लाइब्रेरियन द्वारा मना किए जाने पर स्टूडेंट लीडर अभद्रता पर उतर आया। उसने लाइब्रेरी में जमकर हंगामा किया। चीफ प्रॉक्टर की मौजूदगी में ही उसने लाइब्रेरियन के ऊपर फॉर्म फाड़कर फेंक दिया। ऑफिस में रखी टेबल फेंक दी। काफी देर तक उसके और लाइब्रेरियन के बीच तीखी बहस चलती रही, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। लाइब्रेरियन ने बिना छात्रा की उपस्थिति के कार्ड बनाने से मना कर दिया। उधर चीफ प्रॉक्टर के हस्तक्षेप पर स्टूडेंट लीडर वापस लौट गया। इस संबंध में कॉलेज की तरफ से अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

एमए का है स्टूडेंट लीडर

एमए में पढ़ने वाला स्टूडेंट लीडर मुस्तुफा हैदर थर्सडे को एक छात्रा का लाइब्रेरी कार्ड बनवाने को लेकर लाइब्रेरियन डॉ। शकुंतला सिंह से मिला। उसने फॉर्म भरकर छात्रा का कार्ड बनाने के लिए कहा, लेकिन डॉ। शकुंतला ने यह कहकर कार्ड बनवाने से मना कर दिया कि पहले छात्रा को उपस्थित करें। इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच बहस छिड़ गई। इसी दौरान चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा भी लाइब्रेरी में पहुंच गए। उनकी मौजूदगी में ही मुस्तुफा उग्र हो गया और उसने फॉर्म फाड़कर लाइब्रेरियन के ऊपर फेंक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसके बाद वह ऑफिस में रखी टेबल पलटकर वह चलता बना।

छात्र संगठनों ने किया विरोध

मुस्तुफा के इस कदम का दूसरे छात्र संगठनों ने इसका विरोध जताया है। एनएसयूआई के धूपेंद्र जासवाल समेत बाकी मेंबर्स ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए इसे टीचर्स का अपमान बताया। उन्होंने स्टूडेंट लीडर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।