-छात्र संगठन दूसरे संगठनों को मेंबर्स को तोड़कर अपने संगठन का दायरा बढ़ाने में जुट गए हैं
BAREILLY: नए सेशन के लिए एडमिशन प्रोसीजर स्टार्ट होते ही स्टूडेंट्स लीडर्स ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कैंपस में और उसके बाहर उनकी एक्टिविटीज बढ़ गई हैं। स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन की सुगबुगाहट को लेकर छात्रनेता स्टूडेंट्स को लुभाने के लिए हर हथकंडे अपनाना शुरू कर दिए हैं। यही नहीं उन्होंने दूसरे छात्र संगठनों के मेंबर्स में भी सेंधमारी शुरू कर दी है। कोई स्टूडेंट्स की हेल्प करने में लगा है तो कोई उनके लिए सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है। कुछ छात्र संगठन दूसरे संगठनों को मेंबर्स को तोड़कर अपने संगठन का दायरा बढ़ाने में जुट गए हैं। यह सारी कवायद इसलिए कि यदि इस बार स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन का बिगुल बजा तो शक्ति प्रदर्शन में कहीं वे पीछे न रह जाएं।
दो वर्षो से नहीं हुआ इलेक्शन
कफी समय तक स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन पर लगी रोक के बाद 2012 में आरयू और बीसीबी में इलेक्शन कंडक्ट किया गया। उसके बाद से दो सेशन गुजर गया, लेकिन स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन नहीं हो पाया। 2013 में बीसीबी में नॉमिनेशन के दौरान हुए जमकर हंगामे के बाद कानून व्यवस्था के आधार पर इलेक्शन को रद कर दिया गया। इसके बाद 2014 में कोर्ट में केस दायर होने के बाद इलेक्शन नहीं कराया गया। इस दौरान आरयू ने भी बिना किसी कारण के इलेक्शन कंडक्ट नहीं कराया। अब नए सेशन का आगाज होते ही एक बार फिर छात्र संगठनों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। कैंपस में उन्होंने अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है। अभी आवेदन फॉर्म बांटे जा रहे हैं। इस दौरान कई छात्रनेता स्टूडेंट्स को आवेदन कैसे भरें, क्या डॉक्यूमेंट लगाया जाए, समेत कई जानकारियां देने में लगे हैं। यह इसलिए कि नए स्टूडेंट्स के बीच उनकी पहचान बन सके।
शुरू हो गई जोड़-तोड़
छात्र संगठनों के बीच जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। संगठन एक दूसरे के मेंबर्स को तोड़ने और नए स्टूडेंट्स को अपने संगठन से जोड़ने का काम कर रहे हैं। ताकि वे अपने संगठन का दायरा बढ़ा सकें। इसी क्रम में ट्यूजडे को सछास ने एनएसयूआई के एक दर्जन से ज्यादा मेंबर्स की अपने संगठन में ज्वाइनिंग कराई। संगठन के महानगर अध्यक्ष विशाल यादव ने सभी मेंबर्स की ज्वाइनिंग कराई। वहीं सछास के रोहित यादव ने बताया कि संगठन में नए स्टूडेंट्स को मेंबर्स बनाने का काम तेजी से चल रहा है। आने वाले दिनों में कई और संगठनों के मेंबर्स और नए स्टूडेंट्स संगठन को ज्वाइन करेंगे।
अछास करेगा छात्राें को सम्मानित
कॉलेज में इंट्री करने वाले नए स्टूडेंट्स के लिए अम्बेडकर छात्र सभा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है। अछास के अवनीश चौबे ने बताया कि 12 जुलाई को बीसीबी में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संगठन के बड़े नेता समेत कई अधिकारी भी शिरकत करेंगे। इस समारोह में इंटर बोर्ड में अव्वल अंकों से पास किए गए छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत हर स्कूल के टॉप 10 बच्चों को चयनित किया जाएगा। 25 स्कूलों के स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें 15 यूपी बोर्ड और 10 सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स होंगे।