BAREILLY: बरेली कॉलेज में चल रही फिल्म की शूटिंग में छात्रनेताओं का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ट्यूजडे को एक छात्रनेता ने एक एक्टर के गार्ड के साथ मारपीट की। उसके साथ मौजूद हॉस्टल के कई छात्रों ने भी उस गार्ड को मारा। यही नहीं मारपीट को रोकने आए क्रम मेंबर्स के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। जिसके बाद से शूटिंग में शामिल सभी स्टाफ सहम गए।
सत्ता पक्ष के छात्र संगठन के थे मेंबर्स
ट्यूजडे को बरेली कॉलेज में अवकाश था। दिनभर कैंपस में फिल्म की शूटिंग हुई। शाम को कॉलेज ऑडिटोरियम के सामने पार्क में शूटिंग चल रही थी। एक्टर राजकुमार अपना शॉट देकर जा ही रहे थे कि हॉस्टल के कुछ छात्र एक छात्रनेता के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंचे। इस पर एक्टर के गार्ड ने उन्हें मना किया। वे नहीं माने तो उसने सभी को रोक लिया। इस पर छत्रनेता ने उस गार्ड की पिटाई शुरू कर दी। बाकी छात्र भी उसके साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने क्रम मेंबर्स को भी धमकाया और धक्का-मुक्की की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो लेकिन उन्होंने दोनों पक्षों में बातचीत कराकर छात्रों को जाने दिया। दरअसल सत्तापक्षा के छात्र संगठन के मेंबर्स होने के चलते पुलिस उन्हें फटकारने की भी हिम्मत नहीं जुटा पाई। कॉलेज का कोई भी अधिकारी इस घटना के संज्ञान होने से इंकार करता रहा। बीसीबी में काफी दिनों से शूटिंग चल रही है। लेकिन पुलिस की तरफ से किसी भी प्रकार की सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है।