कई पेरेंटस ने क्रिकेट के फीवर से बच्चों को दूर रखने के लिए टीवी पर लगा दिया है बैन

बोर्ड एग्जाम के दौरान ही व‌र्ल्डकप चैपिंयनशिप होने से स्टूडेंटस नहीं उठा पाएंगे मैच का लुत्फ

BAREILLY:

इस महीने एक तरफ पिछले बार की व‌र्ल्ड कप विनर टीम इंडिया अपना ताज बचाने के लिए व‌र्ल्ड कप चैंपियनशिप में उतरेगी, तो वही दूसरी ओर हिंदुस्तान में क्रिकेट के दीवाने अपने जीवन के सबसे अहम एग्जाम बोर्ड एग्जाम में चैंपियन साबित होने के दौर से गुजर रहे होंगे। ऐसे में क्रिकेट को धर्म मानने वाले इस देश के युवा बो‌र्ड्स एग्जाम और व‌र्ल्ड कप मैचेज कैसे मैनेज कर पाएंगे।

हाईवोल्टेज मैचेज और बोर्ड एग्जाम साथ-साथ

चैंपियनशिप की शुरुआत क्ब् फरवरी से हो रही है, जिले में सबसे ज्यादा संख्या में यूपी बोर्ड से स्टूडेंट एग्जाम देते है, जिसकी शुरुआत क्9 फरवरी से शुरू से होगी। एग्जाम से ऐन पहले ही इंडिया और पाक का हाईवोल्टेज मैच क्भ् फरवरी को होना तय है। ऐसे में, इस मैच को स्टूडेंटस मिस नहीं करना चाहते, तो उन्हें अपने फ‌र्स्ट एग्जाम की प्रिपरेशन इस मैच से पहले करनी होगी। आईसीएसई बोर्ड के स्टूडेंटस के 9 फरवरी से एग्जाम शुरू हो रहे है, इसलिए व‌र्ल्ड कप के मैचेज का लुत्फ लेना इनके लिए मुश्किल होगा। सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम ख् मार्च से शुरू हो रहे है, इस दौरान ज्यादातर लीग मैचेज खत्म शुरू हो गए होगे और क्रिकेट टीम्स क्वार्टर फाइनल के मैचेज के लिए खेल रही होंगी। व‌र्ल्ड कप के ग्रांड मैचेज ख्ब्, ख्म् और फाइनल ख्9 मार्च को होना है, जिस समय तीनों बोर्ड के मेन एग्जाम क्लैश होंगे। ऐसे में स्टूडेंटस के लिए व‌र्ल्ड कप टूर्नामेंट का ये शेडयूल क्रिकेट का मजा किरकिरा करने वाला साबित होगा।

क्या कहते है टीचर्स

बोर्ड एग्जाम और व‌र्ल्ड कप चैंपियनशिप एक साथ पड़ने से स्टूडेंटस से लेकर इनके पेरेंट्स तक टेंशन में है। एक तरफ स्टूडेंटस एग्जाम की प्रिपरेशन के साथ मैचेज को मैनेज करने का प्लान बना रहे है। जबकि पेरेंट्स का कंसर्न है, कि वो कैसे अपने बच्चों को व‌र्ल्डकप फीवर से दूर रखें।

मैंने डेटशीट के हिसाब से प्रिपरेशन करनी शुरू कर दी थी, इंडियन टीम के सारे मैचेज देखने का प्लान बनाया है, एग्जाम का प्रेशर तो है ही, लेकिन इंपोर्टेट मैचेज तो जरूर देखूंगा।

- शिवम, सीबीएसई बोर्ड

मैंने प्रिबोर्ड्स से ही फाइनल एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी, मैचेज देखने की परमीशन तब ही मिल पाएगी जब मम्मी को पूरे पेपर की प्रिपरेशन दिखा दूंगा। इसलिए आज-कल ज्यादा मेहनत कर रहा हूं।

- विवेक सिंह, यूपी बोर्ड

जमकर तैयारी कर रहा हूं, इस साल क्0वीं का एग्जाम दूंसार सारे मैचेज तो नही देख पाऊंगा, लेकिन टीम इंडिया मेरी फेवरेट है इसलिए इंडिया के मैचेज जरूर देखूंगा।

- अभिषेक, आईसीएसई बोर्ड

मेरे दो बच्चे इस साल क्ख्वीं का एग्जाम देंगे, घर पर इस समय टीवी स्ट्रिक्टली बंद है। मैंने इस महीने डिश का रीचार्ज ही नहीं कराया है। क्योकि व‌र्ल्ड कप मैच शुरू हो रहे है। टीवी चलेगी तो बच्चों को रोक पाना मुश्किल होगा।

- नीना चौधरी, पेरेंट

-

यूपी बोर्ड के एग्जाम क्9 फरवरी से ख्9 मार्च, आईसीएसई बोर्ड के एग्जाम 9 फरवरी से 7 अप्रैल, जबकि सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम ख् मार्च से तक होगी।