Students दिखे excited
लैपटॉप के लिए फॉम्र्स जमा करने को लेकर स्टूडेंट्स में काफी एक्साइटमेंट दिखा। बरेली कॉलेज में सुबह से काफी संख्या में स्टूडेंट्स फॉर्म लेने के लिए पहुंच गए। छात्रसंघ भवन और ऑफिस काउंटर्स पर काफी लंबी लाइन देखने को मिली। फॉर्म लेने के बाद स्टूडेंट्स उसे भरकर तुरंत जमा करने की फिराक में थे। यही वजह था कि फीस काउंटर्स पर फॉम्र्स जमा करने की भी लंबी लाइन देखने को मिली।
सुबह हुआ हंगामा
बीसीबी में सुबह छात्रसंघ भवन और ऑफिस में स्टूडेंट्स का हंगामा भी हुआ। काफी संख्या में स्टूडेंट्स फॉम्र्स लेने के लिए उमड़ पड़े। लेकिन फॉर्म खत्म हो चुके थे। जिसको लेकर स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। उधर एबीवीपी के सुमित गुर्जर, अवनीश, मुकेश, पवन, दीपक समेत अन्य मेंबर्स ने काउंटर खुलवाने को लेकर प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह का घेराव कर दिया। इसके बाद फॉर्म की फोटो कॉपी स्टूडेंट्स को बंटवाई गई और फॉर्म जमा करने के लिए फीस काउंटर्स को भी खुले रखने का निर्देश दिया। स्टूडेंट्स यूनियन के प्रेसीडेंट जवाहर लाल ने इसके लिए हेल्पलाइन की भी शुरुआत की है।
कॉलेज पर लगा ताला खुलवाया
अवंतीबाई गल्र्स डिग्री कॉलेज में छुट्टी के चलते मेन गेट पर ताला लगा था। स्टूडेंट्स यूनियन की प्रेसीडेंट रजनी पटेल समेत काफी संख्या में स्टूडेंट्स फॉम्र्स लेने के लिए काफी देर तक इंतजार करती रहीं। जब कोई नहीं आया तो उन्होंने प्रिंसिपल को फोन कर ऑफिस खुलवाया। तब जाकर स्टूडेंट्स को फॉम्र्स दिए जा सके। लेकिन किसी के भी फॉर्म जमा नहीं किए। फॉर्म ट्यूजडे को जमा किए जाएंगे। छुट्टी के चलते कई सिटीज के कॉलेजेज के स्टूडेंट्स फॉम्र्स जमा नहीं करा पाए।
समय के साथ पढ़ाई में टेक्नोलॉजी का भी खूब इस्तेमाल हो रहा है। इस लिहाज से लैपटॉप हमारे लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा। आजकल हर मैटीेरियल तो ऑनलाइन अवेलेबल होते हैं।
-विपिन यादव, स्टूडेंट
आजकल काफी प्रैक्टिकल वर्क करना पड़ता है। यही नहीं नोट्स भी कई जगहों से लेने होते हैं। प्रोजेक्ट्स भी बनाने होते हैं। ऐसे में हायर एजुकेशन के लिए ये लैपटॉप काफी हेल्पफुल होंगे।
-अमित कुमार राना, स्टूडेंट
स्टडी मैटीरियल ऑनलाइन होने से स्टूडेंट्स को काफी सुविधा होती है। घर बैठे ही देश के किसी भी कोने से लेक्चर्स और नोट्स डाउनलोड कर सकते हैं। लैपटॉप होने से हमारे सिर से काफी बर्डन कम हो जाएगा।
-पुनीत शर्मा, स्टूडेंट