रिजल्ट के बाद एग्जाम फॉर्म भी रोकेगा BCB
एलएलबी के स्टूडेंट्स से फीस लेने का मामला
BAREILLY: बीसीबी के एलएलबी स्टूडेंट्स की मुसीबतें कम होते नहीं दिख रही हैं। पहले कॉलेज की लापरवाही से उनके ऑड सेमेस्टर का एडमिट कार्ड रोका गया। किसी तरह से बात बनी तो अब रिजल्ट रोकने की तैयारी है। वहीं अब जब ईवन सेमेस्टर के एग्जाम फॉर्म भरने की शुरुआत होने वाली है तो उसे भी रोकने की तैयारी चल रही है। ऊपर से पिछले सेमेस्टर की फीस का बोझ। कॉलेज की एक गलती की वजह से स्टूडेंट्स के ऊपर एक साथ कई प्रॉब्लम्स घर कर गई हैं।
लापरवाही स्टूडेंट्स पर भारी
बीसीबी के एलएलबी स्टूडेंट्स के ऊपर सिलसिलेवार मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है। दिसंबर, जनवरी में एलएलबी के ऑड सेमेस्टर के एग्जाम्स कंडक्ट कराए गए थे, तब कॉलेज ने क्,ख्00 रुपए एग्जाम फीस के बजाय म्00 रुपए वसूल था। जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड रोक दिया था। काफी मान-मनौवल के बाद एग्जाम के दिन स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड जारी किया गया। अब जब रिजल्ट जारी होने को है तो कॉलेज ने स्टूडेंट्स का फीस जमा करने का फरमान जारी कर दिया। जबकि स्टूडेंट्स इसके विरोध में हैं.
एग्जाम फॉर्म रुकेगा
स्टूडेंट्स के विरोध प्रदर्शन पर आरयू रिजल्ट तो जारी कर देगा लेकिन जब तक स्टूडेंट्स बाकी की फीस जमा नहीं करेंगे उनहें मार्कशीट नहीं दी जाएगी। वहीं स्टूडेंटस अब भी फीस जमा करने को राजी नहीं हैं। ऐसे में कॉलेज अब नई रणनीति तैयार कर रहा है। भ् मई से ईवन सेमेस्टर के एग्जाम फॉर्म भराए जाने हैं। ऐसे में कॉलेज की यह तैयारी है कि जो स्टूडेंट्स पिछले सेमेस्टर की बची फीस जमा नहीं करेंगे उनका एग्जाम फॉर्म असेप्ट नहीं किया जाएगा। इस समेस्टर की क्,ख्00 रुपए और पिछले के म्00 रुपए जमा करने के बाद ही एग्जाम फॉर्म असेप्ट कर यूनिवर्सिटी भेजा जाएगा। कॉलेज के इस कदम से स्टूडेंट्स के बीच आक्रोश पैदा हो सकता है। वे आंदोलन पर उतर सकते हैं।