-एकेडमिक इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट सेल के बेटर रिकॉर्ड की वजह से स्टूडेंट्स की पसंद
- प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई के लिए सभी सुविधाओं से लैस है फ्यूचर इंस्टीट्यूट्स का कैंपस
BAREILLY: इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और एजुकेशन के कोर्सेज में क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड कराने के लिए फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स ने अपनी अलग पहचान बना रखी है। यह इंस्टीट्यूट न केवल शहर बल्कि स्टेट के अन्य डिस्ट्रिक्ट्स के स्टूडेंट्स की प्राइम टार्गेट पर रहता है। फैसिलिटीज की बात करें तो एकेडमिक इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट सेल के बेटर रिकॉर्ड ने स्टूडेंट्स का ध्यान इस कैंपस की ओर खींचा है। एक ही कैंपस में सभी कोर्सेज की पढ़ाई, वेल फर्निश्ड लैब, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर रूम, एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज, स्कॉलरशिप योजना और प्लेसमेंट सेल यहां की यूएसपी है। सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी ओपन हो चुका है।
एक कंप्लीट इंस्टीट्यूट
लखनऊ रोड पर फरीदपुर के पास स्थित फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में तीन अलग-अलग इंस्टीट्यूट संचालित हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए फ्यूचर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी है, तो एमबीए के कोर्सेज के लिए फ्यूचर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट। इसके अलावा फ्यूचर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एजुकेशन की पढ़ाई कराई जाती है। एक तरह से इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, मैनेजमेंट और एजुकेशन की पढ़ाई के लिए यह एक कंप्लीट इंस्टीट्यूट है।
प्रोफेशनल कोर्सेज का कैंपस
फ्यूचर इंस्टीट्यूट्स का कैंपस प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई के लिए सभी सुविधाओं से लैस है। यहां पर बीटेक में ईसी, सीएस, ईई, एमई, सिविल, आईटी और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के कोर्सेज कंडक्ट किए जाते हैं। जबकि, पॉलीटेक्निक के तहत एमई, सीई और ईई के कोर्सेज की पढ़ाई होती है। इंजीनियरिंग के इंस्टीट्यूट में ही एमसीए की पढ़ाई कराई जाती है। एमबीए इंस्टीट्यूट में एचआर, आईटी, फाइनेंस, इंटरनेशनल बिजनेस और मार्केटिंग की पढ़ाई होती है। इसके अलावा बीबीए, बीसीए और बीएड के कोर्सेज भी कंडक्ट किए जाते हैं।
रजिस्ट्रेशन ओपन
फ्यूचर के सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन हो चुके हैं। स्टूडेंट्स इसमें ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। वेबसाइट पर इसकी पूरी सुविधा दी गई है। यही नहीं स्टूडेंट्स डिफ्रेंट कोर्सेज के बारे में ऑनलाइन क्वेरी भी कर सकते हैं। फॉर्म डाउनलोड करने समेत इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर कोर्सेज और स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी दी गई है।
पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की सुविधा
केवल डिग्री लेने से ही स्टूडेंट जॉब में सफल नहीं हो पाते। इसके लिए ओवरऑल पर्सनैलिटी को डेवलप करना पड़ता है। इंस्टीट्यूट्स में स्किल्ड बनाने के साथ कई एक्स्ट्राकरिकुलर एक्टिविटीज कंडक्ट कराए जाते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स के स्पोर्ट्स क्लब समेत कई कल्चरल क्लब स्थापित हैं। यही नहीं समय-समय पर एकेडमिक, कल्चरल और स्पोर्ट्स की एक्टिविटीज कंडक्ट कराई जाती हैं। यहां का प्लेसमेंट सेल इंटरव्यू से पहले स्टूडेंट्स को पूरी तरह से तैयार करता है। कैंपस प्लेसमेंट के जरिए कई स्टूडेंट्स इंटरनेशनल कंपनीज में जॉब हासिल कर चुके हैं।
कोर्सेज
-बीटेक
- एमसीए
- पॉलीटेक्निक
- एमबीए
- बीबीए
- बीसीए
- बीएड
कॉन्टैक्ट
- www.futureinstitutions.org
- 99क्7ब्800ब्0, 8ब्7भ्000फ्म्0, 90क्ख्फ्क्फ्फ्फ्फ्