BAREILLY: बीबीए के फेल स्टूडेंट्स ने आरयू कैंपस में अपनी मार्कशीट की फोटोकॉपी जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। फेल स्टूडेंट्स काफी समय से कॉपी रीचेक कराने की मांग कर रहे हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी इस मुद्दे पर कोई डिसिजन नहीं ले पा रही है। जिसको लेकर स्टूडेंट्स ने एक बार फिर रजिस्ट्रार का घेराव कर प्रदर्शन किया। रजिस्ट्रार ने स्टूडेंट्स की कॉपी चेक कराने का फिर आश्वासन दिया है।

वीसी के सामने कॉपी चेक कराने की बात

बीबीए के स्टूडेंट्स ने बताया कि बिजनेस मैनेजमेंट के सब्जेक्ट्स में काफी संख्या में स्टूडेंट्स को फेल किया गया है। अधिकांश स्टूडेंट्स को क्-क् मा‌र्क्स दिया गया है। ट्यूजडे को एबीवीपी के सुमित गुर्जर, यशवंत सिंह, शशिकांत, अभय चौहान, राजन वर्मा समेत अन्य मेंबर्स के साथ बीबीए के स्टूडेंट्स आरयू के एडम ब्लॉक पहुंचे। काफी देर तक नारेबाजी करते रहे। इसके बाद स्टूडेंट्स ने मार्कशीट की फोटोकॉपी जलाई। जिसके बाद वे सभी रजिस्ट्रार के ऑफिस में प्रदर्शन करते हुए घुसे। रजिस्ट्रार ने उन्हें फिर से कॉपी चेक कराने का आश्वासन दिया। रजिस्ट्रार एके सिंह ने बताया कि वीसी नहीं हैं। वेडनसडे को उनके सामने कॉपी दिखाई जाएगी। जिसके बाद ही डिसिजन लिया जाएगा।

पूर्व विधायक से धक्का-मुक्की

प्रदर्शन के दौरान छात्रनेताओं की आंवला के पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव के साथ धक्का-मुक्की हो गई। जैसे ही छात्रनेता प्रदर्शन करते हुए रजिस्ट्रार के ऑफिस में घुसे पूर्व विधायक बाहर जाने के लिए उठने लगे। ऑफिस में काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। जिस वजह से पूर्व विधायक को निकलने में प्रॉब्लम हुई। इस बात को लेकर दोनों तरफ से बहस शुरू हो गई। बहस इतनी गरमा गई कि धक्का-मुक्की में बदल गई। आरयू के सुरक्षा कर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को सुलझाया।