- स्टूडेंट्स ने फॉर्म फीस के विरोध में किया प्रदर्शन

- जब आरयू फॉर्म नहीं दे रहा तो फिर फीस किस बात की

BAREILLY: ऑनलाइन फॉर्म की फीस पर स्टूडेंट्स ने विरोध शुरू कर दिया है। इसको लेकर पहले से ही सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। आई नेक्स्ट ने भी अपनी खबरों के माध्यम से आशंका जता दी थी। आरयू पहली बार मेन एग्जाम में ऑनलाइन फॉर्म भराने जा रहा है। इसके लिए पर फॉर्म की फीस वह ख्00 रुपए चार्ज करेगा। सारा हंगामा इसी को लेकर है। स्टूडेंट्स का विरोध है कि जब आरयू को फॉर्म प्रिंट ही नहीं कराना है तो वह चार्ज किस बात का ले रहा है। जबकि सारा खर्च तो स्टूडेंट्स को वहन करना है। साइबर कैफे से लेकर ऑनलाइन फॉर्म के जेरोक्स। सारा खर्च स्टूडेंट्स की जेब से वसूला जाएगा। बावजूद इसके आरयू स्टूडेंट्स से फॉर्म फीस वसूलने जा रहा है।

रजिस्ट्रार का किया घेराव

फॉर्म की फीस वसूले जाने के विरोध में सैटरडे को सछास के महानगर अध्यक्ष विशाल यादव, रोहित यादव, अभिनव शील, शैलेश भाष्कर, राघव, विक्रांत, जितेंद्र यादव समेत कई मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार एके सिंह का घेराव किया। उन्होंने इस बात का विरोध किया जब कोई फॉर्म दिया ही नहीं जा रहा है तो उसकी फीस किस बात की। जबकि सारा भार तो स्टूडेंट्स को झेलना है। दूर-दराज के स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेट कैफे पर लाइन लगानी होगी। वे इंटरनेट सैवी नहीं हैं। ऐसे में साइबर कैफे वाले उनका शोषण करेंगे। सछास ने अल्टिमेटम दिया है कि यदि फॉर्म फीस वापस नहीं ली गई तो आरयू में जबरदस्त आंदोलन होगा। उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

दो से ज्यादा नहीं कर पाएंगे ट्रांजेक्शन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में साइबर कैफ ओनर के खेल पर लगाम लगानी की व्यवस्था की गई है। इंप्रूवमेंट एग्जाम के दौरान आनलाइन चालान की व्यवस्था में साइबर कैफे वालों ने अपने अकाउंट से फीस जमा की थी। जिसके एवज में उन्होंने स्टूडेंट्स से क्00 रुपए एक्स्ट्रा लिया था। लेकिन इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि एक ही एकाउंट से दो से ज्यादा ट्रांजेक्शन नहीं हो सकता। वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स को ही बैंक में चालान जमा कराना होगा। जबकि रेगुलर स्टूडेंट्स इससे छूट दी गई है। वे केवल ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे। उसके बाद फॉर्म की कॉपी के साथ फीस कॉलेज में जमा करेंगे। इस बार रेगुलर स्टूडेंट्स को बैंक में लाइन लगाने की झंझट से छूट दी गई है। वहीं आरयू ने दावा किया है कि स्टूडेंट्स पर एग्जाम फीस का बोझ नहीं बढ़ाया गया है। सैटरडे को आरयू में ऑर्गनाइज हो रही ऑनलाइन फॉर्म के लिए वर्कशॉप खत्म हो गई। लास्ट डे मुरादाबाद, संभल, समेत दूसरे जिलों के कॉलेजेज को बुलाया गया था।