- आरयू के टॉयलेट में स्टूडेंट्स छिपाने लगे नकल सामग्री
- नकल करने के लिए टॅायलेट में घुसा स्टूडेंट, हुआ बुक
BAREILLY: एलएलबी सेमेस्टर एग्जाम में आरयू ने स्टूडेंट्स पर सख्ती क्या शुरू की स्टूडेंट्स नकल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे हैं। एक तरफ आरयू जहां पर स्टूडेंट्स पर लगाम लगाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। वहीं स्टूडेंट्स नकल करने के लिए दबंगई पर उतरने लगे हैं। पिछले तीन दिनों तक आरयू ने नकलचियों पर जमकर नकेल कसी। उनकी दबंगई के आगे न झुकते हुए नकल के आरोप में बुक कर दिया। अब यूनिवर्सिटी का टॉयलेट उनके नकल की सामग्री को छिपाने के लिए सबसे मुफीद जगह बन गया है। लेकिन आरयू को भनक लगी तो सैटरडे को यहां पर भी छापा मारकर काफी मात्रा में नकल की सामग्री जब्त कर ली। यही नहीं उन्होंने टॉयलेट में ही एक स्टूडेंट को नकल की सामग्री लेने के आरोप में बुक कर दिया।
तीन दिनों में लगा दी लगाम
आरयू के एलएलएम डिपार्टमेंट में बने सेंटर पर क्लासिक लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। पिछले तीन दिनों में आरयू ने सख्ती कर स्टूडेंट्स के हर संभव नकल के फंडे पर लगाम लगाई। यहां तक कि जब उनसे कुछ नहीं बन सका तो वे दबंगई पर उतर आए। एक स्टूडेंट ने अपने आप को पत्रकार बताकर टीचर्स को अर्दब में लेने की कोशिश की और यहां तक कि उसने पुलिस बुला ली। वहीं एक स्टूडेंट ने अपने आप को विधायक का बेटा बताकर लखनऊ से फोन करवाया। हर तरह का दबाव बनाया गया, टीचर्स के साथ गाली-गलौच व अभद्रता तक की गई लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी।
टॉयलेट में पकड़ा गया नकलची
सैटरडे को आरयू में एग्जाम के दौरान सब कुछ समान्य लग रहा था। सभी स्टूडेंट्स शांति से एग्जाम दे रहे थे। डॉ। अमित सिंह की अगुवाई में टीचर्स के दल ने एग्जाम रूम का निरीक्षण भी किया, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा, लेकिन तभी उन्हें कुछ असामान्य सा लगा। एक स्टूडेंट में कुछ अजीब सी हरकत दिखाई दी। वह टॉयलेट जाने के लिए बेताब दिख रहा था। जबकि वह पहले भी जा चुका था। इस बार जब उसे टॉयलेट जाने दिया गया तो सचल दल भी उसके पीछे-पीछे चल दिया। इस बात की भनक उस स्टूडेंटस को नहीं लगी। टॉयलेट में नकल सामग्री छिपा रखी थी। वह गेस पेपर से पर्चा फाड़ ही रहा था कि पिछे से सचल दल ने उसे वहीं रंगे हाथ पकड़ लिया। वह पहले भी गेस पेपर का पर्चा फाड़ कर ले गया था। सचल दल ने उसकी कॉपी को नकल सामग्री के साथ बुक कर दिया।
नकल के लिए इस्तेमाल कर रहे थे टॉयलेट
इस घटना के बाद सचल दल ने टॉयलेट की सघन चेकिंग कराई तो वहां पर गाइड और गेस पेपर्स का पूरा जखीरा मिला। दरअसल टीचर्स की सख्ती के बाद स्टूडेंट्स ने नकल करने के लिए अपनी सामग्रियों को यहां पर छिपा रखा था। ताकि वे टॉयलेट जाने के बाद वहां पर जाएं और अपने क्वेश्चंस के आंसर नोट कर सकें या फिर उसकी पर्ची फाड़ कर ले जाएं। लेकिन सचल दल की चुस्ती के चलते उनका यह फंडा भी नाकाम हो गया।
बीसीबी में हो रही है साइलेंट नकल
एक तरफ जहां आरयू नकल पर लगाम लगाने में काफी हद तक सफल हो रहा है तो दूसरी तरफ बीसीबी में जमकर साइलेंट नकल हो रही है। दरअसल टीचर्स का जोर छात्रनेताओं पर नहीं चल रहा है। न ही वे छात्रनेताओं पर जबरन दबाव डालकर आफत मोल लेना चाहते हैं। ऐसे में बीसीबी उन्हें अपनी मौन स्वीकृति दे दी है कि वे एग्जाम रूम में खुलेआम नकल कर सकते हैं। क्लास रूम में इनविजिलेटर्स भी मौजूद हैं लेकिन उनके सामने ही छात्रनेता बड़ी दबंगई के साथ नकल कर रहे हैं। जबकि टीचर्स कुछ देर की चेकिंग के बाद क्लासरूम के बाहर बैठ जाते हैं।
छात्रा ने किया खुलासा
साइलेंट नकल का खुलासा किसी और ने ही बल्कि वहीं पर एग्जाम दे रही एक छात्रा ने किया। उस छात्रा को फ्राइडे को कॉलेज ने पर्चियों के साथ पकड़ा था। इस पर उसने खुलेआम कहा कि सभी छात्रनेता नकल कर रहे हैं,लेकिन कोई उनको पकड़ने की हिमाकत नहीं कर रहा।