तो कॉलेज बनेगा deemed university
अगर मैं जीत गया तो कॉलेज में एमए एजुकेशन की पढ़ाई शुरू करवाना और कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाना प्रायॉरिटी होगी। वहीं कैंपस में पढ़ाई का माहौल और बीसीआर बनवाना भी टार्गेट होगा।
-हृदयेश कुमार यादव, एमएससी स्टूडेंट, सछास
GCR की problem होंगी दूर
अगर मैं चुनाव जीत गई तो कैंपस में जीसीआर की समस्याएं भी प्रमुखता से दूर करूंगी। स्टूडेंट्स के लिए सस्ती स्टेशनरी, इंटरनेट, फोटो स्टेट फैसिलिटी अवेलेबल कराई जाएंगी।
-शीतल कनौजिया उर्फ रश्मि कनौजिया, बीए स्टूडेंट, एबीवीपी
सुधर जाएगा campus का माहौल
मैं जीत गया तो कैंपस वाई-फाई होगा। इसके अलावा कॉलेज के स्टूडेंट्स क ो मेडिकल फैसिलिटी प्रोवाइड कराना मेरी प्रायॉरिटी होगी। कॉलेज में स्टडी का हेल्दी एटमॉस्फियर भी क्रीएट किया जाएगा।
-अंकित जायसवाल, एमए स्टूडेंट, एनएसयूआई
Facilities से भरपूर होगा campus
चुनाव जीता तो लाइब्रेरी में न्यू बुक्स, स्पोट्र्स फैसिलिटी प्रोवाइड कराने के साथ ही वाई-फाई शुरू करूंगा। गल्र्स के लिए कैंपस का माहौल फ्रें डली बनाने और जीसीआर की व्यवस्था सुधारने का प्रयास क रूंगा।
-पवन कुमार, बीकॉम स्टूडेंट, एसएफआई
शुरू होगी higher education
कैंपस में एमए एजुकेशन, एमए होम साइंस, एमबीए और एमसीए शुरू करूंगा। इससे स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें अपने ही कॉलेज में की ये सारे कोर्सेज मिल जाएंगे।
-मुस्तफा हैदर, बीए स्टूडेंट, इंडिपेंडेंट