- आरडी की वजह से अभी तक फंसी है स्टूडेंट्स की मार्कशीट
- फेल होने के बाद दिया था इंप्रूवमेंट का एग्जाम
BAREILLY: इंप्रूवमेंट के रिजल्ट के बाद जिन स्टूडेंट्स का रिजल्ट रुका हुआ है वे स्टूडेंट्स एडमिशन ना होने से खासा प्रॉब्लम में पड़ गए हैं। आरयू ने कई आपत्तियां लगाकर इनका रिजल्ट आरडी के तहत रोक दिया है। अब इन स्टूडेंट्स के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। ना तो इनका एडमिशन हो पा रहा है और ना ही ये मेन एग्जाम के लिए ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भर पा रहे हैं। इनमें वे स्टूडेंट्स भी शामिल हैं जिनका रिजल्ट तो डिक्लेयर हो गया है लेकिन उनके सब्जेक्ट के आगे अब्सेंट शो कर रहा है। जब तक ऐसे स्टूडेंट्स अपने आप को प्रूव नहीं करते कि उन्होंने एग्जाम दिया है और वे क्लियर हो गए हैं ना तो एडमिशन होगा और ना ही वे मेन एग्जाम का फॉर्म भर पाएंगे।
हजारों स्टूडेंट्स की लगा दी आरडी
आरयू ने तय समय में इंप्रूवमेंट का रिजल्ट डिक्लेयर किया। जब डिक्लेयर किया तो स्टूडेंट्स के सामने प्रॉब्लम खड़ी हो गई। हजारों स्टूडेंट्स के रिजल्ट में आपत्तियां लगाकर आरडी कटैगरी में डाल दिया। एक अनुमान के मुताबिक करीब तीन हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स के रिजल्ट पर आरयू ने आरडी लगाई है। अब ऐसे स्टूडेंट्स अपना आरडी क्लियर करने के लिए आरयू का चक्कर काट रहे हैं। किसी का फॉर्म आरयू नहीं पहुंचा है। फॉर्म पहुंचा है तो इनकंप्लीट है। ऐसी ही कई आपत्तियां लगाकर आरयू ने इनके रिजल्ट में आरडी लगा दी है।
एडमिशन के सामने खड़ी हो गई प्रॉब्लम
इंप्रूवमेंट में काफी संख्या में फेल स्टूडेंट्स ने भी एग्जाम दिया था। अब जब तक ऐसे स्टूडेंट्स का रिजल्ट क्लियर नहीं होता वे नेक्स्ट क्लास में एडमिशन नहीं ले सकते। इसके साथ ही वे वर्ष ख्0क्भ् का मेन एग्जाम का फॉर्म भी नहीं भर सकते। हालांकि रजिस्ट्रार ने सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द आरडी क्लियर करने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके बीसीबी के कई ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिनका रिजल्ट अभी तक आरयू में फंसा हुआ है।
इनमें अब्सेंट भी हैं शामिल
इनमें काफी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स भी शामिल हैं जिन्होंने फेल के बाद इंप्रूवमेंट एग्जाम दिया था। लेकिन जब मार्कशीट आई तो उनके सब्जेक्ट के आगे अब्सेंट शो कर रहा है। ऐसे स्टूडेंट्स भी अभी तक एडमिशन से महरूम हैं और एग्जाम फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। वे कॉलेज से एग्जाम में अपीयर होने का प्रूव इकट्ठा कर रहे हैं। ताकि आरयू से अपना रिजल्ट सही करा सकें।
मिल सकता है ऐसे स्टूडेंट्स को टाइम
वहीं आरयू के मुताबिक ऐसे स्टूडेंट्स को फॉर्म भरने और एडमिशन के लिए टाइम मिल सकता है। मार्कशीट डिक्लेयर होने की डेट के आधार पर उनको फॉर्म भरने का टाइम मिल जाएगा। रजिस्ट्रार एके सिंह ने बताया कि आरडी के संबंध में सभी कर्मचारियों को तत्काल क्लियर करने के सख्त निर्देश दे दिए गए थे। अधिकांश तो क्लियर हो गए हैं। यदि कुछ रह गए हैं तो वो डॉक्यूमेंट पूरा कराकर क्लियर करा सकते हैं।