BAREILLY: वर्ल्ड एड्स डे के ऑकेजन पर सिटी के कई स्कूल्स, कॉलेजेज और संगठन की तरफ से जागरुकता प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया। कहीं पर रैली निकाली गई तो कहीं पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। बीसीबी के एनएसएस की इकाइयों की स्टूडेंट्स ने जागरुकता रैली निकाली। प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने रैली को फ्लैगऑफ किया। जो विकास भवन से होते हुए, अग्रसेन पार्क से होकर कॉलेज के पश्चिम गेट से वापस सभागार में आकर सामप्त हुई। इस ऑकजन पर डॉ। राकेश आजाद, डॉ। मनमीत कौर, डॉ। अजय सिंह, डॉ। रेनू चौधरी, डॉ। विकास जैन, डॉ। अर्चना गिरी सहित कई टीचर्स मौजूद रहे।
एसआरस ने नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरूक
साह रामस्वरूप कॉलेज की एनएसएस स्टूडेंट्स ने रैली निकालकर युवाओं को एड्स के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी अलका सिंह और करिश्मा अग्रवाल के नेतृत्व में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया। इस ऑकेजन पर प्रिंसिपल डॉ। शशिबाला राठी समेत कई टीचर्स मौजूद रहे। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन, यूपी कौमी एकता एसोसिएशन, जिला समारोह समिति और पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सहयोग से गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेसीडेंट रजनीश सक्सेना, मोहम्मद नबी, मजदूर नेता एपी यादव, राम निवास, मोहित श्रीवास्तव, समेत कई लोंगों ने एड्स के प्रति सावधान रहने और जागरुकता के लिए अपने विचार रखे। रुहेलखंड वैलफेयर ट्रस्ट की तरफ से भी विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नागरिकों के साथ विशेषकर मुस्लिम समाज के लोगों को भी जागरूक करने पर विचार व्यक्त किए गए। इस ऑकेजन पर ट्रस्ट के सचिव नाजिम बेग, एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद फहीम रजा खा, प्रो। जावेद अब्दुल वाजिद समेत कई मौजूद रहे।