- आई नेक्स्ट ने स्कूलों में शुरू की सेव एनर्जी की मुहिम

- बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स और टीचर्स जुड़े, दिखाया इंटरेस्ट

<- आई नेक्स्ट ने स्कूलों में शुरू की सेव एनर्जी की मुहिम

- बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स और टीचर्स जुड़े, दिखाया इंटरेस्ट

BAREILLY:

BAREILLY: थोड़ी सी एलर्टनेस से इतनी सेविंग की जा सकती है, यह मुझे पता नहीं था। अब मैं इन टिप्स को जरुर फॉलो करुंगी और एनर्जी सेविंग में अपना भी योगदान दूंगा। सेंट मैरीज में आई नेक्स्ट के पोस्टर देखने के बाद कुछ ऐसा ही रिएक्शन दिया। दरअसल, आई नेक्स्ट की 'पॉवर द मामला' सीरीज के तहत यह बात एक तरह से साफ है कि राउंड द क्लॉक बिजली पाने के लिए एनर्जी सेव करने के लिए हमको भी कुछ कदम उठाने पड़ेंगे। इसी क्रम में आई नेक्स्ट ने स्कूलों में सेव एनर्जी का पोस्टर कैंपेन शुरू किया। जिसका जबरदस्त रिस्पांस स्टूडेंट्स के बीच में देखने को मिला।

एक स्टूडेंट्स पूरा घर को करेगा अवेयर

स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच आई नेक्स्ट की सेव एनर्जी की जो मुहिम छेड़ी इसका मोटिव था कि टीचर्स अवेयर होंगे तो ही वे स्टूडेंट्स को भी अवेयर कर सकेंगे। वहीं एक स्टूडेंट अवेयर होगा तो वह पूरे घर को जागरूक करेगा। यही नहीं टीचर्स ने तो आई नेक्स्ट की इस मुहिम को काफी सराहा भी। खास बात यह रही कि कुछ जगहों पर स्टूडेंट्स ने मोबाइल से इसकी फोटो लेकर पोस्टर को शेयर भी किया।

म् प्वाइंट्स से किया अवेयर

अपनी मुहिम के तहत हमने स्कूल्स के नोटिस बोर्ड पर डू यू स्विच ऑफ टॉपिक पर बने पोस्टर को डिस्प्ले किया। देखते ही देखते उसे पढ़ने के लिए स्कूलों में स्टूडेंट्स की भीड़ जुटने लगी। इस पोस्टर के माध्यम से हमने स्टूडेंट्स के सामने म् प्वाइंट रखे। जिसे अपनाकर वे सेव इनर्जी की मुहिम का हिस्सा बनकर देश में बढ़ी रही बिजली की समस्या को कम करने और पर्यावरण के प्रदूषण को कम करने में अपना अहम योगदान दे सकें। सिंपल प्वाइंट्स के जरिए जरूरत न होने पर लाइट को बंद करने, पुराने बल्ब को सीएफएल व एलईडी से रिप्लेस करने, नैचुरल लाइट को बढ़ावा देने, यूज न होने पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को अनप्लग करने, पुराने आइटम्स को बदलने और एसी की प्रॉपर सर्विसिंग की सीख दी।

यहां पर स्टूडेंट्स में दिखी गजब की उत्सुकता

इस्लामिया ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में आई नेक्स्ट की मुहिम से जुड़ने के लिए स्टूडेंट्स में गजब की उत्सुकता देखने को मिली। यहां पर कई स्टूडेंट्स ने नोटिस बोर्ड पर लगे आई नेक्स्ट के पोस्टर को पढ़ा और दूसरों को बताया भी। यही नहीं पोस्टर को पढ़ने के बाद हमने उनके बीच डिस्कशन सेशन भी ऑर्गनाइज किया। स्टूडेंट्स ने बिजली को बचाने के महत्व पर कई इंपोर्टेट टिप्स दिए और अपने घर में अवेयरनेस फैलाने का संकल्प भी लिया।

प्रिंसिपल ने खुद संभाली कमान

सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल में तो आई नेक्स्ट की मुहिम से प्रभावित होकर प्रिंसिपल ने खुद ही कमान संभाल ली। उन्होंने क्लास के बीच में ही स्टूडेंट्स को एकत्रित किया और आई नेक्स्ट के पोस्टर में दिए गए प्वाइंट्स को विस्तार से समझाया। इसके बाद स्कूल के नोटिस बोर्ड पर इसको डिस्पले कर दिया गया। काफी स्टूडेंट्स अपने क्लास से बाहर निकलकर पोस्टर में प्वाइंट्स को पढ़ने लगे। यहां पर भी स्टूडेंट्स के बीच डिस्कशन सेशन ऑर्गनाइज किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्होंने आई नेक्स्ट की मुहिम से क्या सीखा।