साइंस के पेपर में पकड़े गए दो नकलची

हाईस्कूल के 6495 स्टूडेंटस ने छोड़ा एग्जाम

<साइंस के पेपर में पकड़े गए दो नकलची

हाईस्कूल के म्ब्9भ् स्टूडेंटस ने छोड़ा एग्जाम

BAREILLY:

BAREILLY:

हिंदी जैसे कंपलसरी सब्जेक्ट में बड़ी संख्या में स्टूडेंटस के एग्जाम छोड़ने के साथ ही क्लीयर हो गया था कि आगे के एग्जाम्स में भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स एग्जाम से नदारद रहेंगे। हाईस्कूल के इंग्लिश के पेपर में भी यही आलम रहा। म्ब्9भ् स्टूडेंटस ने एग्जाम छोड़ा। इसके साथ ही इस पेपर में दो नकलची पकड़े गए।

पकड़ी गई नकलची छात्रा

मार्निग शिफ्ट में हुए हाईस्कूल के साइंस के पेपर में नकल के दो मामले सामने आये। संवेदनशील तहसील की लिस्ट में सबसे ऊपर चल रही आंवला के दो सेंटर्स पर ये दो नकलची पकड़े गए। जगमाल सिंह शिक्षा निकेतन उत्तर माध्यमिक विद्यालय-सत्तर नगर खेलम आंवला में एक नकलची छात्रा पकड़ी गई। इसे सेंटर पर इंस्पेक्शन करने निकले डीआईओएस के एक फ्लाइंग स्क्वॉयड ने छात्रा के पास से हाथ से लिखी पर्ची पकड़ी। इसके बाद छात्रा की कॉपी को सील कर दिया गया।

सेंटर सुप्रिंटेंडेंट ने पकड़ा नकलची

नकल का दूसरा मामला आंवला के चाचा नेहरू इंटर कॉलेज का है। यहां सेंटर सुप्रिंटेंडेंट रवींद्र कुमार शर्मा ने एक छात्र को चिट से नकल करते हुए पकड़ लिया। ये छात्र जीजीआईसी आंवला का प्राइवेट स्टूडेंट है।