- बीबीए और बीसीए के एग्जाम में नकल रुकने का नाम नहीं ले रही

- स्टूडेंट्स पर्चियों के साथ एग्जाम रूम में कर रहे हैं प्रवेश

BAREILLY: नकल के लिए फेमस बीबीए व बीसीए की बिल्डिंग में एग्जाम के दौरान नकल रुकने का नाम नहीं ले रही है। एंट्री से पहले ही स्टूडेंट्स की सघन चेकिंग की जाती है। बावजूद इसके भी वे गाइड की पर्चियां लेकर अंदर प्रवेश कर ले जा रहे हैं। ट्यूजडे सुबह बीबीए और बीसीए से एक-एक स्टूडेंट पर्चियों के साथ पकड़े गए। बीबीए के इंचार्ज डॉ। राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि कॉलेज के दल ने बीबीए के थर्ड सेमेस्टर के एक छात्र को पर्चियों के साथ पकड़ा। वहीं बीसीए के थर्ड सेमेस्टर का छात्र पर्चियों से कॉपी लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। वह कॉपियों के बीच में पर्ची रखकर नकल कर रहा था। दोनों स्टूडेंट की कॉपी सील कर दूसरी प्रोवाइड करा दी गई।

बीबीए व बीसीए की डेट हुई चेंज

आरयू पहले गलत एग्जाम शेड्यूल करता है और फिर बिना चेक किए उसे जारी कर देता है। एग्जाम के बीच में उसे अपनी गलती का अहसास होता है और शेड्यूल चेंज कर देता है। आरयू ने बीबीए और बीसीए के एग्जाम के शेड्यूल में फिर बदलाव किया है। ख्ब् जनवरी को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में अवकाश है। इस दिन के एग्जाम को शिफ्ट कर दिया गया है। बीबीए के फिफ्थ और सिक्स्थ सेमेस्टर का एग्जाम अब ब् फरवरी को कंडक्ट किया जाएगा। जबकि बीसीए फ‌र्स्ट सेमेस्टर का एग्जाम फ्0 जनवरी को कंडक्ट किया जाएगा।

डिप्लोमा एग्जाम की भी डेट चेंज

बसंत पंचमी को देखते हुए डिप्लोमा के एग्जाम्स के शेड्यूल को भी चेंज कर दिया गया है। पीजीडीसीए और पीजीडीसीपी का फ‌र्स्ट सेमेस्टर का एग्जाम जो ख्ब् जनवरी को कंडक्ट होने वाला था वह अब ख्7 जनवरी को कंडक्ट किया जाएगा। वहीं एमएसडब्लू फ‌र्स्ट सेमेस्टर का सोशल ग्रुप वर्क अब ख् फरवरी को कंडक्ट किया जाएगा।