Regular class पर ही मिलेगा vote
यूनिवर्सिटी में रेग्युलर क्लासेज रन होना बहुत जरूरी है, पर यहां आए दिन टीचर्स क्लास में आते ही नहीं है। स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के दौरान जो भी कैंडीडेट अपने इलेक्शन एजेंडा में इस मुद्दे क ो प्रमुखता से उठाएगा, मैं तो अपना वोट उसे ही दूंगी।
मुजीबा, बीफार्मा स्टूडेंट, आरयू
Vote लेना है तो हंगामा रोको
यूनिवर्सिटी में आए दिन हंगामा और स्ट्राइक होती रहती है। इससे पूरा कैंपस डिस्टर्ब होता है। कभी क्लास नहीं लगती है तो कभी एडमिनिस्ट्रेटिव काम नहीं हो पाता है। यूनियन इलेक्शन में जो भी कैंडीडेट कैंपस का माहौल सुधारने के लिए प्रयासरत रहेगा। मैं अपना वोट उसे ही दूंगा।
पारस, एमसीए स्टूडेंट, आरयू
Healthy atmoshphere पर मिलेगा vote
कॉलेज में जो भी अराजकता फैलती है, उसे दूर करना बहुत जरूरी है। स्टूडेंट्स यूनियन तो स्टूडेंट वेलफेयर के लिए ही होना चाहिए। कॉलेज में जितने भी कैं डीडेट्स हैं उनमें से जिसका एजेंडा कॉलेज का माहौल सुधारना होगा, मैं तो अपना वोट उसे ही दूंगी।
काजल, बीएससी स्टूडेंट, बीसीबी
Rich library हो तो दूंगा vote
कॉलेज में लाइब्रेरी का रिच होना बहुत जरूरी है। लाइब्रेरी में न्यू बुक्स अवेलेबल हों और लाइब्रेरी ऑनलाइन की जाए। जो भी कैंडीडेट अपने इलेक्शन एजेंडा में इसे प्रमुखता से उठाएगा, मैं तो अपना वोट उसे ही दूंगा। आखिर कॉलेज में लाइब्रेरी तो ठीक होनी ही चाहिए।
प्रेम सिंह यादव, बीए स्टूडेंट, बीसीबी