- थर्सडे दोपहर दो बजे तक नाम वापसी और फ्राइडे को फाइनल लिस्ट जारी होगी
- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री समेत सभी पदों पर हुए नॉमिनेशन
BAREILLY: साहू रामस्वरूप गर्ल्स डिग्री कॉलेज में वेडनसडे को नॉमिनेशन के आखिरी दिन आठ कंडीडेट्स ने विभिन्न पदों के लिए दावेदारी पेश की। नॉमिनेशन के लिए पहुंची स्टूडेंट्स काफी परेशान रहीं। किसी के पास डॉक्यूमेंट संबंधी दिक्कतें रहीं तो किसी के पास प्रस्तावक की कमी रही। दोपहर करीब तीन बजे नॉमिनेशन प्रक्रिया से वंचित होने से बचने के लिए गर्ल्स दिन भर दौड़भाग करती रहीं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ। प्रीती पाठक ने बताया कि थर्सडे को दोपहर दो बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। फ्राइडे को चारों पदों पर नॉमिनेटेड कंडीडेट्स की फाइनल लिस्ट डिक्लेयर की जाएगी।
चारों पदों पर हुए नॉमिनेशन
साहू रामस्वरूप में संभावित ख्भ् नवंबर को होने वाले स्टूडेंट इलेक्शन में सभी पदों पर बराबर की टक्कर है। आखिरी दिन भी विभिन्न पदों पर आठ कंडीडेट ने नॉमिनेशन कराया। इसमें अध्यक्ष पद पर बीए थर्ड इयर की कंचन, डिप्लोमा कोर्स से कविता यादव और बीए सेकंड इयर से पूनम सागर ने नामिनेशन किया। उपाध्यक्ष पद पर बीए सेकंड इयर की कनिका और बीए थर्ड इयर की ज्योति ने दावेदारी की है। महामंत्री पद पर एमए फर्स्ट इयर की अनामिका मिश्रा और बीए सेकंड इयर की पारुल वर्मा और पुस्तकालय मंत्री पद पर बीए थर्ड इयर की उपासना ने नॉमिनेशन कराया।