-छात्रों ने अयूब खां चौराहा स्थित यूनियन बैंक के कर्मचारियों को बनाया बंधक

बरेली : अय्यूब खां चौराहा स्थित यूनियन बैंक पर इंप्रूवमेंट और प्रैक्टिकल एग्जाम फॉर्म का ई-चालान जमा करने को लेकर गुरुवार को छात्रों ने जमकर बवाल किया। चालान जमा करने के लिए छात्र बेकाबू हो गए। स्टूडेंट्स ने बैंक का शटर बंद कर बैंक कर्मचारियों को ही बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने हंगाम कर रहे छात्रों को बैंक से दौड़ाया। हंगामे की वजह से सैकड़ों छात्र चालान नहीं जमा कर पाए।

पुलिस ने छात्रों को दौड़ाया

सर्वर डाउन होने से छात्रों को ई-भुगतान में दिक्कत हो रही है, इसलिए अधिकतर छात्र ई-चालान के माध्यम से फॉर्म की फीस जमा कर रहे हैं। फॉर्म की फीस बरेली में यूनियन बैंक की 13 शाखाओं पर जमा हो रही है। अय्यूब खां चौराहा स्थित शाखा पर थर्सडे मॉर्निग से चालान जमा करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.हर होई पहले फीस जमा करने की होड़ में लगा दिखा। इसी चक्कर में बवाल हो गया। कुछ छात्रों को लगा कि उनकी फीस जमा नहीं हो पाएगी, इसलिए छात्र जबरन शाखा परिसर में घुस गए और शटर बंद कर लिया। हालात बेकाबू होता देख पुलिस को सूचना दी गई। करीब आधा घंटा बैंक कर्मी छात्रों की कैद में रहे। पुलिस के आने के बाद स्थिति नियंत्रण में आई। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई जब जाकर हंगामा शांत हुआ।