- छात्रनेता उसे छुड़ाने के लिए कर रहे थे मजबूर
- गाइड के कई पेजेस जैकेट में लाई थी छुपा के
BAREILLY: खुलेआम नकल पर थोड़ी सख्ती होने पर छात्रनेता भी नए-नए तरीके ढूंढने लग गए हैं। अब किसी एक स्टूडेंट के बल पर कई छात्रनेता नकल करने का जुगाड़ ढूंढ लिए हैं। ताकि चेकिंग करने वाले टीचर्स के दल को किसी तरह का शक न हो। नकल की पर्ची किसी ऐसे स्टूडेंट से मंगवाते हैं जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा सकता। मंडे को एलएलबी के एग्जाम में ऐसी ही एक छात्रा को नकल के पुलिंदे के साथ पकड़ा तो बाकी छात्रनेता विरोध में उतर आए। वे छात्रा को छोड़ने के लिए चेकिंग दल पर दबाव बनाने लगे। लेकिन दल ने पर्ची जब्त कर उसकी कॉपी सील कर दी।
गाइड के कई पेजेस मिले
मामला कमरा नम्बर फ्ख् का है। एग्जाम शुरू होने के आधे घंटे के अंदर ही चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग दल की एक महिला टीचर ने एक छात्रा को नकल की पर्चियों के साथ पकड़ा। चेकिंग के दौरान उसकी जैकेट से गाइड के कई पेजेस निकले। चेकिंग दल ने उसे जैसे ही पकड़ा उसके आसपास बैठे छात्रनेता खड़े हो गए और विरोध पर उतर आए। वे प्रॉक्टोरियल बोर्ड से छात्रा को छोड़ने की अपील करने लगे। वे मजबूर करने लगे कि छात्रा पर किसी तरह की कार्रवाई ना हो। एक साथ आधे दर्जन से ज्यादा छात्रनेताओं के विरोध को देखते हुए प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कई टीचर्स वहां पर जमा हो गए। इसके बाद सभी को बिठाया गया और छात्रा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे नई कॉपी दे दी गई।