- राजकीय कॉलेज में पहले भी छात्रनेता कर चुके हैं बवाल
- प्रिंसिपल ने कहा तहरीर देने पर पुलिस नहीं दर्ज करती एफआईआर
BAREILLY: राजकीय डिग्री कॉलेज, फरीदपुर में छात्रनेताओं की अराजकता तूल पकड़ती जा रही है। कॉलेज प्रिंसिपल अब छात्रनेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने के मूड में है। एबीवीपी के छात्रनेताओं पर प्रिंसिपल को धमकाने और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। थर्सडे को छात्रनेताओं और प्रिंसिपल के बीच झड़प भी हुई थी। इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध बनी हुई है। इससे पहले भी छात्रनेता ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं लेकिन तहरीर देने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
पहले ही दी थी धमकी
प्रिंसिपल डॉ। एएन दीक्षित ने बताया कि एबीवीपी के छात्रनेता पुष्पेंद्र और अभय चौहान ने पहले ही उन्हें धमकी दी थी कि वे नकल कराकर रहेंगे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस की निगरानी में परीक्षा कराई।
एफआईआर दर्ज कराई जाएगी
प्रिंसिपल डॉ। एएन दीक्षित ने बताया कि वे छात्रनेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। इस बाबत वे थाने में तहरीर देंगे। हालांकि वे इस बात से सशंकित हैं कि एफआईआर दर्ज होगी की नहीं।