-ओपन यूनिवर्सिटी और प्राइवेट एग्जाम के जरिए भी वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट के कॉलेजेज में एडमिशन का ट्रैक तैयार होने वाला है। जबकि स्टूडेंट्स उसपर सरपट दौड़ लगाने के लिए काफी समय से बेकरार हैं। वे स्टार्टिग प्वाइंट पर खड़े हैं, रेस शुरू तो कई दौड़ लगाते हुए दिखाई देंगे। एडमिशन पाने की आजमाईश में कई डिस्क्वालीफाई भी होंगे। ऐसे स्टूडेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है। शहर में पढ़ाई के और भी ऑप्शन हैं। जहां पर वे इनरॉल होकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इनकी भी उतनी ही वरियता है जितनी कॉलेजेज के रेगुलर कोर्सेज की। ऐसे में स्टूडेंट्स को यदि कॉलेजेज में एडमिशन न मिले तो उन्हें मायूस होकर घर बैठने की आवश्यकता नहीं है।

एक सीट पर हैं चार-चार दावेदार

शहर के विभिन्न कॉलेजेज में कंडक्ट हो रहे कोर्सेज में मौजूद करीब क्क्,000 सीटों पर करीब ब्ब् हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए दौड़ लगाने वाले हैं। एक सीट पर करीब ब् स्टूडेंट्स अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। ऐसे में सभी को एडमिशन मिलना मुमकिन नहीं है। जिनको एडमिशन नहीं मिलेगा उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है। ओपन यूनिवर्सिटी और प्राइवेट एग्जाम के जरिए भी वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इन कोर्सेज की वरियता रेगुलर कोर्सेज के बराबर है और इंडस्ट्री में उसको बराबर का महत्व दिया जाता है।

राजर्षि टंडन में एडमिशन शुरू

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न कोर्सेज कंडक्ट कराती है। ओपन यूनिवर्सिटी होने की वजह से इन कोर्सेज को स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ सकते हैं। रोजाना क्लासेज अटेंड करने की जरूरत नहीं होती। इनमें बीए, बीकॉम, बीएससी, एमएससी, एमकॉम, समेत डिप्लोमा और कई तरह की सर्टिफिकेट कोर्सेज कंडक्ट किए जाते हैं। यही नहीं इनमें एमबीए और बीएड जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज भी कंडक्ट कराए जाते हैं। राजर्षि टंडन में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। जुलाई सत्र के लिए स्टूडेंट्स क्म् फरवरी से क्भ् सितम्बर तक आवेदन भर सकते हैं। जबकि जनवरी सत्र के लिए क्म् सितम्बर से क्भ् फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। डिस्ट्रिक्ट में बरेली कॉलेज में इसका स्टडी सेंटर है। स्टूडेंट्स यहां पर आवेदन करने के साथ क्लासेज भी कंडक्ट कर सकते हैं। एग्जाम सेंटर भी यहीं पर पड़ेगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा दी गई है।

इग्नू के कोर्सेज में भी करें अप्लाई

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी पूरे देश में कोर्सेज कंडक्ट कराती है। देश भर में इसके रीजनल सेंटर्स और स्टडी सेंटर्स मौजूद हैं। सबसे ज्यादा कोर्सेज कंडक्ट कराने वाली यह अकेली देश की ओपन यूनिवर्सिटी है। यहां पर भी बीए, बीकॉम, बीएससी जैसी रेगुलर कोर्सेज समेत प्रोफशनल, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज के पढ़ने की सुविधा उपलब्ध है। इग्नू के कोर्सेज में जुलाई सेशन के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इसके लिए स्टूडेंट्स इग्नू की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही बरेली कॉलेज में स्थित स्टडी सेंटर पर भी आवेदन कर सकते हैं। यही पर उनकी क्लासेज के साथ एग्जाम भी कंडक्ट कराया जाएगा।

प्राइवेट भी है बेहतर ऑप्शन

यदि कोई स्टूडेंट आरयू के ही कोर्स को पढ़ना चाहता है और उसका एडमिशन कॉलेजेज में नहीं हुआ तो प्राइवेट एग्जाम उसके लिए एक बेटर ऑप्शन है। इसके लिए फॉर्म सितम्बर मंथ के बाद उपलब्ध होते हैं। स्टूडेंट्स इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म फिल कर सकते हैं। एग्जाम वे बाकी रेगुलर स्टूडेंट्स के साथ ही देंगे। बस उन्हें घर बैठकर पढ़ाई करनी होगी। मार्कशीट भी उन्हें वैसे ही मिलती है जैसे रेगुलर स्टूडेंट्स को मिलती है। बीए, बीकॉम, एमए और एमकॉम के लिए स्टूडेंट्स प्रोइवेट फॉर्म भर सकते हैं।