-एक्सपर्ट व हाइली क्वालीफाइड फैकल्टी व स्टाफ इंस्टिट्यूट की यूएसपी है
BAREILLY: शहर में एक ऐसा इंस्टिट्यूट भी है जो इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट में क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड करने के साथ बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स जो यूजी के रेगुलर प्रोफेशनल कोर्सेज को पढ़ने की चाह रखते हैं, उनको भी सटिसफाई करता है। प्रेम प्रकाश गुप्ता इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में न केवल बीटेक, एमबीए में पीजी लेवल के प्रोफेशनल कोर्सेज पढ़ाए जाते हैं बल्कि पॉलीटेक्निक और यूजी लेवल के बीबीए व बीसीए जैसे कोर्सेज में भी क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड कराई जाती है। यहां की एक्सपर्ट व हाइली क्वालीफाइड फैकल्टी व स्टाफ इंस्टिट्यूट की यूएसपी है। जिसके बल पर इंस्टिट्यूट बड़े नेशनल और इंटरनेशनल कंपनीज में अपने स्टूडेंट्स का हाई पैकेज के साथ प्लेसमेंट होने का दावा करता है।
तीन इंस्टीट्यूट्स में होती है पढ़ाई
शहर से 16 किलोमीटर की दूरी पर लखनऊ रोड पर स्थित इस बड़े से कैंपस में तीन इंस्टीट्यूट संचालित हैं। इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक की और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एमबीए की पढ़ाई कराई जाती है। इसके अलावा कैंपस में पॉलीटेक्निक, बीबीए, बीएड, बीकॉम ऑनर्स और बीएससी के कोर्सेज भी ओपन हैं। कैंपस में वेल फर्निश्ड लाइब्रेरी, वेल इक्विप्ड लैब्स, ट्रांसपोर्ट फैसिलटी, प्लेसमेंट सेल, एक्टिविटीज क्लब, कैफेटीरिया स्टूडेंट्स को अट्रैक्ट करते हैं।
ये हैं कोर्सेज
यहां पर बीटेक के तहत ईसी, सीएस, एमई और सिविल की पढ़ाई कराई जाती है। जबकि पॉलीटेक्निक में एमई और सिविल की। एक तरफ जहां पर रेगुलर एमबीए कोर्स कंडक्ट किया जाता है तो दूसरी तरफ बीसीए और बीबीए कोर्सेज भी पढ़ाए जाते हैं। इंस्टीट्यूट का दावा है कि अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज की तरह यूजी लेवल पर संचालित बीबीए और बीसीए के स्टूडेंट्स का भी नेशनल के टॉप कंपनीज में हंडरेड परसेंट प्लेसमेंट हुआ है।
इस सेशन से तीन नए कोर्सेज
इस सेशन तीन और नए कोर्सेज इंस्टीट्यूट की एकेडमिक एक्सिलेंस में चार चांद लगाने वाले हैं। कैंपस में बीएड, बीकॉम ऑनर्स और बीएससी की भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी। बीकॉम ऑनर्स की स्टूडेंट्स की काफी डिमांड है। वहीं साइंस स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा होने की वजह से कई स्टूडेंट्स को जिले के बाहर के इंस्टीट्यूट का मूंह ताकना पड़ता है। ऐसे में इन कोर्सेज के खुलने पर यहीं के काफी संख्या में स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी।
रजिस्ट्रेशन ओपन
सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन हो चुके हैं। स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट के कॉन्टेक्ट नंबर्स पर कोर्सेज की पूरी इंफॉर्मेशन ले सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर ऑनलाइन क्वेरी के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध है। स्टूडेंट्स कोर्सेज के ब्राउशर और एडमिशन प्रोसेस की भी इंफॉर्मेशन ले सकते हैं।
एकेडमिक एक्सिलेंस पर फोकस
इंस्टीट्यूट का दावा है कि पूरी फैकल्टी का फोकस एकेडमिक एक्सिलेंस पर रहता है। इसके लिए हाइली क्वालीफाइड स्टाफ और फैकल्टी मेंबर्स स्टूडेंट्स को हर वक्त ग्रूम करने के लिए तैयार रहते हैं। प्लेसमेंट सेल की टीम न केवल स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिलाने में मदद करते हैं बल्कि उनके स्किल्ड निखारने का भी काम करते हैं। इंस्टीट्यूट समर ट्रेनिंग के साथ कई तरह की एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज कंडक्ट कराता है। ताकि स्टूडेंट्स की ओवर ऑल पर्सनैलिटी को डेवलप किया जा सके।
कोर्सेज
- बीटेक- ईसी, सीएस, एमई, सीविल।
- पॉलीटेक्निक- एमई, सिविल
- एमबीए
- बीबीए
- बीसीए
- बीएड
- बीकॉम ऑनर्स
- बीएससी
यहां करें कॉन्टेक्ट
- www.pgi-india.in
- info@pgi-india.in
- 7भ्फ्क्0क्क्0क्ख्, 97ख्0क्7क्म्9भ्, 97ख्0क्7क्म्9ख्