-माफी मांगने पर चीफ प्रॉक्टर ने छोड़ा

BAREILLY: बीसीबी में ट्यूजडे शाम एक स्टूडेंट ने जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि वह नशे में था। वह अकेले ही एलएलबी डिपार्टमेंट में हंगामा करता रहा। उस समय क्लासेस कंडक्ट नहीं की जा रहीं थी। उसने एक क्लास रूम के दरवाजे का शीशा भी तोड़ दिया। वहां पर मौजूद स्टूडेंट्स ने ही उसे पकड़कर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के हवाले किया। बताया यह भी जा रहा है कि उसने प्रॉक्टोरियल मेंबर्स के साथ भी अभद्रता की। लेकिन इतना सबकुछ होने के बाद भी चीफ प्रॉक्टर ने उससे माफीनामा लेकर छोड़ दिया।

बीबीए फ‌र्स्ट सेमेस्टर का था स्टूडेंट

हंगामा करने वाला स्टूडेंट बीबीए फ‌र्स्ट सेमेस्टर का था। एलएलबी में मौजूद स्टूडेंट्स ने बताया कि वह अचानक आया और डिपार्टमेंट में हंगामा करने लगे। वह नशे में लग रहा था। उसने बेंच को भी पलट दिया। इसके बाद उसने कमरा नम्बर क्क्9 के दरवाजे का शीशा भी तोड़ दिया। एलएलबी स्टूडेंट्स ने उसे पकड़कर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के हवाले कर दिया। स्टूडेंट्स ने बताया कि वह प्रॉक्टोरियल मेंबर्स से भी भिड़ गया। लेकिन हंगामा और अभद्रता करने के बावजूद भी चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा ने उसे छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि छात्र ने किसी भी प्रकार का हंगामा नहीं किया। शीशा तोड़ने के मामले में उसने माफी मांग ली है।