-कॉलेज पर स्टूडेंट्स लीडर्स का इलेक्शन कंडक्ट कराने का दबाव

-प्रिंसिपल ने एक वीक बाद नोटिफिकेशन जारी करने का आश्वसन दिया

BAREILLY: बरेली कॉलेज में स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन को लेकर एक वीक के बाद नोटिफकेशन जारी होने की पूरी संभावना है। कॉलेज पर स्टूडेंट्स लीडर्स का इलेक्शन कंडक्ट कराने का जबरदस्त दबाव है। आए दिन कोई ना कोई छात्र संगठन कॉलेज से लेकर शासन तक इलेक्शन की डेट डिक्लेयर करने को लेकर गुहार लगा चुका है, जिससे कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है। थर्सडे को भी स्टूडेंट्स लीडर्स ने इलेक्शन की मांग को लेकर प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव का घेराव किया, जिसके बाद उन्होंने एक वीक के बाद नोटिफिकेशन जारी करने का आश्वासन दिया है।

एक वीक में पूरे हो जाएंगे एडमिशन

आरयू में हुई कर्मचारियों की स्ट्राइक की वजह से बीसीबी के एडमिशन बुरी तरह प्रभावित हुए। अब जब आरयू ने इंटरनेट मार्कशीट के द्वारा एडमिशन दिए जाने की परमीशन दे दी है तो बीसीबी ने एडमिशन प्रोसीजर तेज कर दी है। थर्सडे को सछास के विशाल यादव, रोहित यादव, अनूप यादव, शेषपाल गंगवार, इमरान अंसारी समेत कई स्टूडेंट्स लीडर्स ने प्रिंसिपल को लिंगदोह की सिफारिशों से अवगत कराते हुए नोटिफिकेशन जल्द जारी करने के लिए गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र के म् से 8 सप्ताह के भीतर इलेक्शन हो जान चाहिए। उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए प्रिंसिपल ने बताया कि वे एक वीक में सभी कोर्सेज के एडमिशन पूरे कर देंगे। इसके बाद तुरंत इलेक्शन की नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी।