बरेली मंडल : एसडीएम अभी तक पांच तहसीलों की ही भेजी है जांच रिपोर्ट

BAREILLY:

क्9 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं के लिए सेंटर निर्धारित होने का फाइनल प्रोसेस अब तेजी पकड़ रहा है। इस संबंध में ज्वाइंट डायरेक्टर की अध्यक्षता में मंडलीय मीटिंग आयोजित की जाएगी। मीटिंग में चारों जिले के परीक्षा केंद्रों पर अंतिम मुहर लगनी है। मंडलीय मीटिंग में जेडी, मंडलायुक्त के साथ चारों जिलों के डीआईओएस व डीएम उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सभी डीआईओएस अपने जिले के केंद्रों की लिस्ट जेडी को साैपेंगे।

दिसंबर के सेकंड वीक मिल जाएंगे एडिमट कार्ड

स्टूडेंटस को अब लास्ट मूमेंट तक एडमिट कार्ड का वेट नहीं करना पड़ेगा। दिसंबर के सेकेंड वीक तक उन्हें अपना एडमिट कार्ड मिल जाएगा। ख्9 नवंबर को प्रस्तावित मंडलीय मीटिंग के बाद सेंटर्स की लिस्ट को माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय भेजा जाएगा। क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के आधार पर इस लिस्ट से स्टूडेंट नेम वाइज केंद्रों का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा। साथ ही हर परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड व डेस्क लिस्ट तैयार करके संबंधित जिले के डीआईओएस को भेज दिया जाएगा। डीआईओएस लेवल से इसे स्कूल व केंद्रों को सौंप दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में मैक्सीमम एक हफ्ते का समय लगता है। इसलिए दिसंबर के नेक्स्ट वीक तक परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड पा सकेंगे।

मंडलीय मीटिंग करीब, बरेली की नहीं मिली जांच रिपोर्ट

ख्9 को प्रस्तावित मंडलीय मीटिंग में केंद्रों के नाम जेडी को सौंपने हैं। लेकिन बरेली जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए निर्धारित किये गए क्क्9 केंद्रों के संबंध में सभी तहसीलों की जांच रिपोर्ट अभी नही आयी है। डीआईओएस की ओर से इस रिपोर्ट को प्राप्त करने के लिए ख्0 नवंबर डेट निर्धारित की गई थी। एक हफ्ता निकलने के बाद तक पांच तहसील फरीदपुर, नबावगंज, बहेड़ी, सदर, मीरगंज की जांच रिपोर्ट एसडीएम ने भेजा है। डीआईओएस आंवला तहसील के बोर्ड परीक्षा केंद्र की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है।