-स्टूडेंट्स ने क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी से की शिकायत
BAREILLY : अफसरों की लापरवाही एससी एसटी विद्यार्थियों पर भारी पड़ रही है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से नोटिस जारी होने के बाद भी कॉलेज फीस वसूलने से बाज नहीं आ रहे है। फ्र ाइडे को कई स्टूडेंट्स ने क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी कार्यालय और आरयू में इस संबंध में शिकायत की।
जीरो बैलेंस पर होना है एडमिशन
पिछले महीने शासन ने फरमान जारी किया था कि एससी और एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स का एडमिशन जीरो बैलेंस पर होगा। इसके साथ ही एग्जाम फॉर्म की भी फीस नहीं लगेगी। ऐसा न करने पर कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही गई थी। इसके लिए विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और समाज कल्याण विभाग के अफसरों को निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद कई कॉलेज मनमानी फीस वसूल रहे हैं। फ्राइडे एक प्राइवेट कॉलेज की छात्रा और अन्य कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने शिकायत की।
वर्जन :::::
एससी और एसटी स्टूडेंट्स से जीरो फीस पर परीक्षा फॉर्म भरवाने का लेटर पहले ही जारी किया जा चुका है। कुछ शिकायतें मिली हैं। कॉलेजों पर नकेल कसी जाएगी।
डॉ। अलबेले सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी
कॉलेजों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। जिन कॉलेजों की शिकायतें मिली हैं उनपर कार्रवाई की जाएगी।
एके सिंह, कुलसचिव