साहू गोपी नाथ इंटर कॉलेज की स्टूडेंट ने की कंप्लेन

BAREILLY: 'मुझे साइंस नहीं आर्ट स्ट्रीम से पढ़ाई करनी है सर' ऐसी ही गुहार लेकर डीआईओएस दफ्तर पहुंची साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज की एक छात्रा। कक्षा क्क् की छात्रा की शिकायत डीआईओएस आशुतोष भार्गव ने सुनी तो कॉलेज की मनमानी की बात सामने आयी और उन्होंने कॉलेज की प्रिंसिपल को फोन पर फटकार लगाकर छात्रा को आर्ट स्ट्रीम के विषयों के साथ दाखिला देने का आदेश दिया। असल मामला कक्षा दस पास करके ग्याहरवीं में पहुंची छात्रा के विषय चुनाव को लेकर था, छात्रा का आरोप है कि साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज में क्क्वीं में एडमिशन के समय उससे बिना पूछे ही उसे सांइस स्ट्रीम के विषयों के साथ एडमिशन दे दिया गया। छात्रा को जब ये पता लगा तो उसने कॉलेज की प्रिंसिपल से शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नही लिया गया। इसके विरोध में छात्रा ने साइंस ग्रुप की कक्षा में पढ़ाई न करने का कह स्कूल जाना बंद कर दिया। फिर मंडे को वह डीआईओएस ऑफिस अपनी कंप्लेंट लेकर पहुंची। गौरतलब है कि छात्रा के हाईस्कूल के रिजल्ट में गड़बड़ी के चलते सुधार के बाद रिजल्ट 8 अगस्त को घोषित हुआ, जिसके बाद क्क्वीं के दाखिले में स्कूल की तरफ से ये मनमानी की गई।