-सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन लागू होने से कोर्सेज की सीटों में काफी कमी आ जाएगी

BAREILLY: आरयू ने अभी सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन अप्रूव किया है कि इसका विरोध भी शुरू हो गया है। आरयू ने सैटरडे को एडमिशन कमेटी की मीटिंग कर साइंस और कॉमर्स में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन अप्रूव कर दिया था। हालांकि अभी कॉलेजेज में इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है। कॉलेजेज को यह मालूम नहीं है कि कौन से सब्जेक्ट हटा दिए गए हैं और कौन से इंक्लूड किए गए हैं। जो इंफॉर्मेशन छंट कर आ रही हैं उसके मुताबिक कई वर्षो से पढ़ाए जा रहे पुराने ऑप्शनल सब्जेक्ट्स को बाहर कर दिया गया है। जिसका अब स्टूडेंटस के बीच विरोध शुरू हो गया है। इमरान अंसारी समेत कई स्टूडेंट्स ने बताया कि साइंस में मिलिट्री सांइस का ऑप्शनल सब्जेक्ट हटा दिया गया है, जिसका वे विरोध करते हैं। स्टूडेंट्स काफी वर्षों से यह सब्जेक्ट पढ़ते आ रहे हैं, ऐसे में अचानक इनको हटाना सही नहीं है। वे इसको लेकर यूनिवर्सिटी से विरोध भी जताएंगे।

तो कम हो जाएंगी सीटें

सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन लागू होने से कोर्सेज की सीटों में काफी कमी आ जाएगी। कॉलेजेज के पास इसकी पूरी इंफॉर्मेशन नहीं है। उन्हें अभी तक यह मालूम नहीं है कि यह बॉम्बिनेशन इसी सेशन से लागू होगा भी कि नहीं। आ‌र्ट्स में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन लागू नहीं किया गया है। आरयू जल्द ही डींस की मीटिंग बुलाकर इसे भी अप्रूव करा लेगा। सबसे ज्यादा सब्जेक्ट्स और सीटें आ‌र्ट्स में हैं। ऐसे में यहां पर सब्जेक्ट्स कॉम्बिनेशन लागू होने से कई सीटें कम होने के आसार प्रबल हो गए हैं।